WWE का इतिहास बहुत पुराना रहा है और पिछले कई दशकों से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर बनी हुई है। इस दौरान Impact Wrestling और WCW जैसे बड़े प्रोमोशंस ने WWE को टक्कर देने की कोशिश की, लेकिन सभी ने अपने घुटने टेक लिए।इस लंबे सफर में हल्क होगन, शॉन माइकल्स, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने WWE के प्रोडक्ट को बेहतर बनाने में बहुत मदद की। इसी बेहतर होती प्रोडक्ट वैल्यू के कारण ही फैंस कंपनी के शोज़ को पसंद करते आए हैं।विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने यहां 20 या 25 साल से भी ज्यादा समय तक काम किया। मौजूदा रोस्टर में भी ऐसे कई रेसलर्स हैं जो लंबे समय से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जो पिछले 15 या उससे भी ज्यादा सालों से WWE में काम कर रहे हैं।#)WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टनWWE@WWESING IT, LEMMY.EVOLUTION is LIVE on #SD1000!@TripleH @DaveBautista @RicFlairNatrBoy @RandyOrton6:07 AM · Oct 17, 201861092011SING IT, LEMMY.EVOLUTION is LIVE on #SD1000!@TripleH @DaveBautista @RicFlairNatrBoy @RandyOrton https://t.co/8h4STO7rE3रैंडी ऑर्टन अभी WWE में काम कर रहे सबसे अनुभवी रेसलर्स में से एक हैं, जो पिछले करीब 2 दशकों के समय से इस कंपनी से जुड़े हुए हैं। आपको याद दिला दें कि प्रो रेसलिंग में आने से पहले ऑर्टन, यूएस आर्मी में एक मरीन हुआ करते थे, लेकिन यूनिफॉर्म कोड ऑफ मिलिट्री जस्टिस का उल्लंघन करने के चलते उन्हें कोर्ट-मार्शल कर दिया गया था।थोड़े समय तक ट्रेनिंग करने के बाद साल 2001 में द वाइपर ने WWE के साथ डेवलपमेंटल डील साइन की। उसके करीब एक साल बाद उन्होंने WWE में अपना ऑफिशियल डेब्यू किया और आगे चलकर आइकॉनिक फैक्शन Evolution के मेंबर के तौर पर उन्हें पहचान मिली।Randy Orton@RandyOrtonNever said @SuperKingofBros’ arsenal wasn’t effective. They all just have stupid, stupid names. #WWERaw twitter.com/WWE/status/139…WWE@WWEAre you serious, BRO?@RandyOrton just used @SuperKingofBros's Bro-Derek for the win against @AustinCreedWins on #WWERaw!2:03 AM · Jun 5, 20216799526Are you serious, BRO?@RandyOrton just used @SuperKingofBros's Bro-Derek for the win against @AustinCreedWins on #WWERaw! https://t.co/vdOqY2bw0uNever said @SuperKingofBros’ arsenal wasn’t effective. They all just have stupid, stupid names. #WWERaw twitter.com/WWE/status/139…वो अभी भी कंपनी से जुड़े हुए हैं और उनकी गिनती सबसे महान इन-रिंग परफॉर्मर्स में की जाती है। वहीं 14 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और इस प्रोमोशन में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में इस समय वो ट्रिपल एच की बराबरी पर हैं।