#)द मिज़
Ad
Ad
आपको याद दिला दें कि साल 2016 के अगस्त महीने में एक Talking Smack शो के दौरान डेनियल ब्रायन के साथ वार्ता करते हुए द मिज़ ने कहा था कि वो अपने पूरे करियर में कभी चोटिल नहीं हुए हैं। हालांकि कुछ समय पहले उन्होंने चोट के कारण ब्रेक लिया था, लेकिन मिज़ जरूरत के समय हमेशा WWE के काम आते रहे हैं।
साल 2004 से विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में काम कर रहे हैं और इस दौरान कई बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। वर्ल्ड चैंपियन रहने के अलावा भी मिज़ ने अपने करियर में कई चैंपियनशिप बेल्ट जीती हुई हैं।
Edited by Aakanksha