WWE: WWE हो या दुनिया का कोई अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशन, वहां सुपरस्टार्स और उनकी स्टोरीलाइंस को उसी आधार पर बिल्ड किया जाता है जिससे फैंस का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन किया जा सके। ऐसे बहुत बार देखा गया है जब कोई रेसलर अपने डेब्यू के एक साल के अंदर ही वर्ल्ड चैंपियन बन गया हो, लेकिन कुछ ऐसे भी नाम हैं जिन्हें बहुत लंबे समय के इंतज़ार के बाद ये उपलब्धि प्राप्त हुई थी।
वहीं कुछ ऐसे भी नाम रहे, जो वर्ल्ड चैंपियन तो बने लेकिन कंपनी ने उनके टाइटल रन के अंत को बहुत बेकार तरीके से बुक किया था जिसके कारण सुपरस्टार्स को काफी नुकसान भी झेलना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनके टाइटल रन बुरे तरीके से अंत किया गया।
#)WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन
कोफी किंग्सटन पिछले डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने द न्यू डे के मेंबर के तौर पर एक महान टैग टीम सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त किया। इसके अलावा वो कई मिड-कार्ड सिंगल्स चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं, लेकिन उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव WrestleMania 35 में प्राप्त हुआ।
वो अगले करीब 6 महीनों तक चैंपियन बने रहे और इस दौरान उन्होंने डेनियल ब्रायन, केविन ओवेंस और डॉल्फ जिगलर जैसे दिग्गजों के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन किया। मगर FOX नेटवर्क पर हुए SmackDown डेब्यू एपिसोड में उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ चंद सेकंडों में हार के लिए बुक कर दिया था, जो कोफी जैसे निष्ठावान रेसलर के साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी के समान रहा।
#)जिंदर महल
जिंदर महल ने साल 2016 में WWE में वापसी की थी और रिटर्न के कुछ समय बाद उन्हें मेन इवेंट स्टेटस देने की कोशिश की गई। हालांकि फैंस से उन्हें ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल रहा था, लेकिन इसके बावजूद Backlash 2017 में उन्हें रैंडी ऑर्टन पर जीत के साथ वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए बुक किया गया।
उनका टाइटल रन कुछ खास यादगार नहीं रहा, लेकिन उस समय ऐसा लगने लगा था जैसे Survivor Series 2017 में उनकी भिड़ंत तत्कालीन यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर से होने वाली है। मगर प्रीमियम लाइव इवेंट से कुछ दिन पहले ही महल को एजे स्टाइल्स के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप हार के लिए बुक कर दिया गया। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी कहा गया कि लैसनर, महल के साथ काम नहीं करना चाहते थे, इसलिए उनके टाइटल रन को अचानक समाप्त कर दिया गया था।
#)बिग ई
एक समय था जब विंस मैकमैहन, रोमन रेंस के बजाय बिग ई को कंपनी का फेस बनाना चाहते थे मगर ऐसा संभव नहीं हो सका। बिग ई ने आगे चलकर द न्यू डे के मेंबर के तौर पर टैग टीम डिवीजन में खूब सफलता हासिल की, लेकिन आखिरकार साल 2021 के सितंबर महीने के एक Raw एपिसोड में वो बॉबी लैश्ले पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैशइन कर नए WWE चैंपियन बने।
आपको याद दिला दें कि उन्हें Day 1 प्रीमियम लाइव इवेंट में अपने टाइटल को डिफेंड करना था, लेकिन रोमन रेंस के बाहर होने के कारण ब्रॉक लैसनर को बिग ई के चैलेंजर्स में शामिल कर दिया गया। एक समय पर बिग ई के टाइटल रिटेन करने की संभावनाएं काफी अधिक थीं, लेकिन लैसनर के कारण उनका चैंपियनशिप सफर अचानक ही समाप्त हो गया था, जिससे एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर बिग ई को काफी नुकसान पहुंचा।
#)केविन ओवेंस
आपको याद दिला दें कि साल 2016 में फिन बैलर WWE इतिहास के सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, लेकिन चोट के कारण अगले ही दिन उन्हें चैंपियनशिप बेल्ट छोड़नी पड़ी। उसके बाद एक फैटल-4-वे एलिमिनेशन मैच को जीतकर ओवेंस, कंपनी के इतिहास के केवल दूसरे यूनिवर्सल चैंपियन बने।
उनका टाइटल रन काफी अच्छा रहा और 6 महीनों से भी ज्यादा समय तक जारी रहा। इस बीच Fastlane 2017 में उनकी भिड़ंत गोल्डबर्ग से हुई, जिसमें पूर्व NXT चैंपियन को आधे मिनट से भी कम समय में हार के लिए बुक किया गया। उनकी हार पूरे WWE यूनिवर्स के लिए चौंकाने वाली रही और दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि उसके बाद ओवेंस दोबारा वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।