WWE को विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने साल 1982 में अपने पिता से खरीदा था। उस समय उन्होंने बहुत आगे के बारे में सोचकर फैसले लिए और शायद उन्हीं फैसलों के कारण WWE आज दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रोमोशन बन पाया है। मगर इस दौरान कंपनी को कई बार मुसीबत के दौर से भी गुजरना पड़ा है।इस समय भी WWE को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका एक मुख्य कारण पिछले साल COVID-19 महामारी के कारण लगा लॉकडाउन रहा। लॉकडाउन के चलते कंपनी को अपने बजट में भारी कटौती करनी पड़ी, जिसकी वजह से अभी तक 70 से भी अधिक रेसलर्स और स्टाफ मेंबर्स को रिलीज़ किया जा चुका है।मौजूदा रोस्टर में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जो कंपनी के लिए निरंतर फायदे का सौदा साबित होते आए हैं और कंपनी काफी हद तक उनपर निर्भर है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिनपर अभी WWE सबसे ज्यादा निर्भरता दिखा रही है।WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टनRandy Orton@RandyOrton👊🏼🙏🏼 twitter.com/gwr/status/146…Guinness World Records@GWRCongratulations to @RandyOrton and @NatbyNature who both set records at Survivor Series! @WWE3:05 AM · Dec 1, 20215565397Congratulations to @RandyOrton and @NatbyNature who both set records at Survivor Series! @WWE👊🏼🙏🏼 twitter.com/gwr/status/146…रैंडी ऑर्टन पिछले करीब 2 दशकों से WWE में काम कर रहे हैं। अपने शानदार करियर में 14 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, Money in the Bank विनर और 2 बार Royal Rumble विजेता बनने के अलावा कई महान रेसलर्स के साथ आइकॉनिक फ्यूड्स का हिस्सा भी रहे हैं।ऑर्टन ने अभी रिडल के साथ टीम (RK-Bro) बनाई हुई है और उनकी यह टीम मौजूदा Raw टैग टीम चैंपियन है। वो अपने करियर में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं, इसलिए पिछले कुछ सालों से उनके जरिए अन्य युवा सुपरस्टार्स को पुश देने की कोशिश की जाती रही है।Randy Orton@RandyOrtonSome plan 🙄 twitter.com/WWE/status/144…WWE@WWE.@AJStylesOrg... behind you. 👀 🐍 #WWERaw @RandyOrton8:23 AM · Oct 12, 20218015696.@AJStylesOrg... behind you. 👀 🐍 #WWERaw @RandyOrton https://t.co/hdVN1tpuA4Some plan 🙄 twitter.com/WWE/status/144…उसी तरह अभी वो रिडल को फ्यूचर WWE चैंपियन के रूप में तैयार होने में मदद कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने WWE इतिहास में सबसे ज्यादा (177) पीपीवी में मैच लड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस बात में कोई संदेह नहीं कि उनका अनुभव आने वाले कई सालों तक WWE को फायदा पहुंचाता रहेगा।