सऊदी अरब में होने वाले WWE Crown Jewel इवेंट के लिए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का ऐलान किया गया है। इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 8 सुपरस्टार्स शामिल होंगे जिसमें 4 सुपरस्टार्स रॉ से और 4 स्मैकडाउन से नज़र आएंगे। अब तक वर्ल्ड कप के लिए 4 सुपरस्टार्स (जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी, कर्ट एंगल) के नामों का ऐलान हो चुका है।
इन 4 बड़े सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान होने के बाद अब हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने जा रहे हैं जो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के जरिए WWE में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं। अगर इन सुपरस्टार्स की वापसी हुई तो यह वाकई हैरान करने वाली बात होगी।
#रे मिस्टीरियो
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रे मिस्टीरियो का है। रे मिस्टीरियो स्मकैडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मुकाबले में शिंस्के नाकामुरा से मुकाबला करेंगे।
इस बात की काफी संभावना है कि रे मिस्टीरियो क्वालिफाइंग मुकाबला जीत कर वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेंगे साथ ही वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी अपने हाथों से उठाएंगे।
#क्रिस जैरिको
क्रिस जैरिको WWE में आखिरी बार ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल इवेंट में नज़र आए थे। क्रिस जैरिको ऐसे सुपरस्टार है जिनके पूरी दुनिया में फैंस है ऐसे में वर्ल्ड कप उनकी वापसी के लिए शानदार जगह होगी।
यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण होगा अगर क्रिस जैरिको इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनते हैं। वह ऐसे सुपरस्टार है जो रैंडी ऑर्टन, सीना और कर्ट एंगल के खिलाफ एक शानदार मुकाबला देने की क्षमता रखते हैं।
#द रॉक
इस बात की काफी संभावना है कि द रॉक स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड में नज़र आएंगे। इसके अलावा अफवाह ये चल रही है कि वह रॉयल रंबल 2019 जीत कर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस से मुकाबला करेंगे।
हमारे ख्याल से अगर WWE ने द रॉक के ऐसा प्लान किया है तो वर्ल्ड कप उनकी वापसी के लिए सबसे शानदार जगह है। हमारे ख्याल से उन्हें वर्ल्ड कप से WWE में वापसी करनी चाहिए।
#सीएम पंक
इस बात की संभावना काफी कम है कि सीएम वर्ल्ड कप का हिस्सा बने लेकिन जैसा कि हम सब जानते हैं कि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसे में उनकी वापसी की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।
सीएम पंक ऐसे सुपरस्टार है जो शो की रेटिंग्स को बढ़ा सकते हैं। हमारे ख्याल से विंस मैकमैहन को सीएम पंक की वापसी के बारे में सोचना चाहिए। उनकी वापसी वाकई WWE यूनिवर्स में तहलका मचा सकती है।
लेखक: विनय छाब्रिया, अनुवादक: अंकित कुमार