Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने SummerSlam 2022 में हाई-वोल्टेज मैच में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) का सामना किया था। इस मैच में रोमन काफी कोशिशों के बाद द उसोज की मदद से लैसनर को हरा पाए थे। ऐसा लग रहा है कि इस मैच के साथ ही ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच फिउड समाप्त हो चुका है।
यही नहीं, ब्रॉक लैसनर एक बार फिर ब्रेक पर जा चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि उनकी कब तक वापसी हो पाती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रॉक के रिटायर होने में कुछ ही साल रह गए हैं और यह देखना रोचक होगा कि रिटायर होने से पहले वो फैंस को कितने यादगार पल दे पाते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि ब्रॉक लैसनर को WWE में मौजूदा रन के दौरान जरूर करनी चाहिए।
4- WWE में गुंथर का सामना करना
गुंथर को WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किये हुए कई महीने बीत चुके हैं और मौजूदा समय में वो आईसी चैंपियन बन चुके हैं। हालांकि, गुंथर को अभी तक मेन इवेंट सीन में आने का मौका नहीं मिला है लेकिन उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए दर्शकों के मन में अपनी छाप छोड़ी है। देखा जाए तो गुंथर मेन रोस्टर में आए उन कुछ चुनिंदा नए सुपरस्टार्स में शामिल हैं जो कि ब्रॉक लैसनर का सामना करना डिजर्व करते हैं।
यह कहना गलत नहीं होगा कि गुंथर WWE में ब्रॉक लैसनर के साथ मिलकर बेहतरीन मैच देने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, ब्रॉक लैसनर अपनी मर्जी के मालिक हैं और वो अक्सर अपनी पसंद के ही सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ते हुए दिखाई देते हैं। यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर को अपने मौजूदा रन के दौरान गुंथर का जरूर सामना करना चाहिए।
3- WWE Raw या SmackDown के किसी एपिसोड में मैच लड़ना
WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर कई सालों से पार्ट टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं और उन्होंने Raw या SmackDown में मैच लड़ना काफी समय पहले ही छोड़ दिया है। बता दें, ब्रॉक लैसनर ने SmackDown में अपना आखिरी मैच 4 अक्टूबर 2019 को लड़ा था और ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के दौरान वो कोफी किंग्सटन को कुछ सेकेंड्स में हराकर नए WWE चैंपियन बने थे।
इसके बाद से ही ब्रॉक लैसनर Raw या SmackDown के किसी शो में मैच लड़ते हुए दिखाई नहीं दिए हैं। देखा जाए तो WWE समय-समय पर Raw और SmackDown के स्पेशल एपिसोड कराती रहती है और इन्हीं में से किसी एक एपिसोड के दौरान ब्रॉक लैसनर का मैच लड़ना काफी शानदार साबित हो सकता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्रॉक लैसनर को सालों बाद Raw या SmackDown में मैच लड़ते हुए देखना काफी यादगार पल बन जाएगा।
2- ट्रेडिशनल सर्वाइवर सीरीज मैच लड़ना
ब्रॉक लैसनर उन चुनिंदा WWE सुपरस्टार्स में शामिल हैं जो मौजूदा समय में किसी के साथ मिलकर मैच लड़ना पसंद नहीं करते हैं। यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर का किसी टीम का हिस्सा बनकर मैच लड़ते हुए देखना काफी यादगार पल होगा। बता दें, हर साल Survivor Series में 5-ऑन-5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच देखने को मिलता है।
देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर को अपने मौजूदा रन के दौरान Survivor Series में 5-ऑन-5 एलिमिनिशेन मैच जरूर लड़ना चाहिए। ब्रॉक लैसनर के इस मैच का हिस्सा बनने से ना केवल इस मैच को लेकर काफी हाइप क्रिएट होगा बल्कि फैंस भी यह देखना चाहेंगे कि ब्रॉक मैच में साथी सुपरस्टार्स के साथ मिलकर किस तरह परफॉर्म करेंगे।
1- ब्रॉक लैसनर का हील टर्न लेना
इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रॉक लैसनर का वर्तमान बेबीफेस कैरेक्टर काफी एंटरटेनिंग हैं और बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में उनका नया पक्ष देखने को मिला है। हालांकि, देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर ने WWE में सबसे ज्यादा सफलता हील सुपरस्टार के रूप में ही हासिल की थी और हील के रूप में दूसरे सुपरस्टार्स के लिए उन्हें रोकना काफी मुश्किल था।
यही कारण है कि ब्रॉक लैसनर को WWE में अपने मौजूदा रन के दौरान जरूर हील टर्न लेना चाहिए। अगर ब्रॉक लैसनर वर्तमान लुक में हील टर्न लेते हैं तो वो हील के रूप में पिछले रन की तुलना में ज्यादा खतरनाक लगेंगे। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर वर्तमान समय में खुद ही प्रोमो देने लगे हैं इसलिए अगर वो हील टर्न लेते हैं तो उनका वर्तमान रन हील के रूप में पिछले रन से काफी अलग होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।