WWE में जल्द ही ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की वापसी होने वाली है। SmackDown के अंतिम एपिसोड में इस बात का ऐलान देखने को मिला। दरअसल, मेन इवेंट में सैमी जेन (Sami Zayn) ने बैटल रॉयल मैच जीता था और इसके बाद कायला ब्रेक्सटन (Kayla Braxton) ने वहां एंट्री की। उन्होंने इस दौरान ऐलान करते हुए बताया कि ब्रॉक लैसनर की वापसी होने वाली है।ब्रॉक लैसनर कुछ हफ्तों पहले SmackDown के एपिसोड में तबाही मचाने के बाद सस्पेंड हो गए थे। लग रहा था कि वो लंबे समय के लिए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, अब उनके ऊपर से सस्पेंशन हट गया है और वो वापसी कर सकते हैं। SmackDown में हर कोई एक बार फिर ब्रॉक लैसनर को देखने के लिए उत्साहित होगा।WWE@WWEThe indefinite suspension has been lifted and @BrockLesnar will be on #SmackDown next week?!?!8:30 AM · Nov 27, 20216270682The indefinite suspension has been lifted and @BrockLesnar will be on #SmackDown next week?!?! https://t.co/DFhe633SV3लैसनर को समझ पाना मुश्किल है। वो SmackDown में आकर कई अलग चीज़ें करते हुए अपने फैंस को सरप्राइज कर सकते हैं। हर एक फैन की निगाहें लैसनर पर रहने वाली हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो ब्रॉक लैसनर SmackDown में वापसी के बाद कर सकते हैं।4- WWE SmackDown में रोमन रेंस को मैच के लिए चैलेंज करनाWWE@WWEThere is no time for "rumors" on the Island of Relevancy.#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @KaylaBraxtonWWE @BrockLesnar6:38 AM · Nov 27, 20211789355There is no time for "rumors" on the Island of Relevancy.#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @KaylaBraxtonWWE @BrockLesnar https://t.co/q1LUcI5TCMरोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच दुश्मनी काफी अच्छी रही है। उनके पिछले मैच का अंत सही तरह से नहीं हुआ था और इसी कारण दोनों के बीच एक और मैच के संकेत मिल गए थे। दोनों के बीच मैच की स्टोरीलाइन SmackDown से शुरू हो सकती है। ब्रॉक लैसनर वापसी करते हुए प्रोमो कट कर सकते हैं।लैसनर अपने इस प्रोमो सैगमेंट में रोमन रेंस के बारे में बात कर सकते हैं और उन्हें एक मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यहां से Day 1 पीपीवी के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान देखने को मिल सकता है। रेंस और लैसनर की दुश्मनी रोचक रह सकती है।