WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने (Raw) के एपिसोड में ऐलान करते हुए बता दिया था कि वो (SmackDown) के एपिसोड में नजर आएंगे। अब यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की SmackDown में वापसी का ऐलान भी हो गया है। दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स SmackDown में नजर आने वाले हैं। वो एक सैगमेंट में दिखाई दे सकते हैं।यह बात तो लगभग तय है कि रेंस और लैसनर के बीच सैगमेंट जबरदस्त रहने वाला है। WWE दोनों सुपरस्टार्स को आमने-सामने लाकर कई अलग-अलग चीज़ें करते हुए सैगमेंट को खास बना सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर SmackDown में कर सकते हैं।4- WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकते हैंWWE on FOX@WWEonFOX"Tell @WWERomanReigns, I'll see him on SmackDown." - Brock Lesnar w/ @HeymanHustle : Tomorrow, 8e/7c on FOX4:30 AM · Jan 7, 20222393330"Tell @WWERomanReigns, I'll see him on SmackDown." - Brock Lesnar w/ @HeymanHustle 📺: Tomorrow, 8e/7c on FOX https://t.co/pxDWVBJsc7ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच Day 1 के पहले यूनिवर्सल टाइटल के लिए स्टोरीलाइन चल रही थी। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच इवेंट में मैच भी होने वाला था लेकिन रोमन रेंस COVID पॉजिटिव पाए गए और इसी वजह से उनके बीच उस इवेंट में मैच नहीं हो पाया। बाद में ब्रॉक लैसनर को WWE टाइटल मैच में जोड़ा गया जिसे उन्होंने जीता। लग रहा था कि ब्रॉक लैसनर की रोमन के साथ दुश्मनी रुक गई है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।ब्रॉक और रोमन के बीच यूनिवर्सल टाइटल मैच हुआ नहीं और इसी वजह से SmackDown के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर अब रोमन रेंस से मैच की मांग कर सकते हैं। इस समय पॉल हेमन भी उनके साथ होंगे और उन्हें रेंस के खिलाफ देखना काफी ज्यादा खास रहेगा। ब्रॉक लैसनर के पास अभी यूनिवर्सल टाइटल मैच पाने का मौका है और इसी वजह से वो रोमन को मुकाबले के लिए चैलेंज कर सकते हैं।Wrestle Ops@WrestleOps2021 really gave us one of the best character transformation’s in a long while in Farmer Brock Lesnar.Incredibly grateful.9:30 AM · Dec 31, 202116241822021 really gave us one of the best character transformation’s in a long while in Farmer Brock Lesnar.Incredibly grateful. https://t.co/sMfWj15Yvuब्रॉक का Royal Rumble में पहले ही बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच तय हो गया है। इसी वजह से देखना रोचक रहेगा कि उनके बीच Royal Rumble में मैच होता है या फिर वो WrestleMania में आमने-सामने आते हैं क्योंकि लैसनर को एक ही इवेंट में दो मैचों में देखना काफी बड़ी बात है। वो शायद ही ऐसा कुछ करेंगे।