#3 ये बांदा के रहने वाले हैं
एक रेसलर वो भी होता है जो भारतीय मूल का होता है लेकिन वो किसी और देश में पैदा, पला और बढ़ा होता है। उन्हें आप भारतीय मूल का तो कह सकते हैं लेकिन आप उन्हें भारतीय रेसलर नहीं कह सकते हैं। इससे उलट WWE में भारत से इस समय कई रेसलर्स हैं जो फैंस को अपना मुरीद बना रहे हैं।
इनमें से गुरु राज एक ऐसे रेसलर हैं जो बांदा के रहने वाले हैं। उन्होंने खुद को साबित करके ना सिर्फ देश का बल्कि अपने स्थान का भी नाम रौशन किया है जो एक बड़ी बात है। ऐसा बेहद कम लोग ही कर पाते हैं और गुरु उन चुनिंदा लोगों में शामिल हैं जो अपने काम से सबको लगातार प्रभावित कर रहे हैं।
#2 ये एक हाई फ्लायर हैं
भारत से गए ज्यादातर रेसलर्स मैट रेसलिंग करते हैं। इसका मतलब है कि वो रिंग पर ही काम करते हैं और रिंग के ऊपर जाकर काम करने की क्षमता उनमें नहीं है। ऐसे रेसलर्स आपने अमूमन मेक्सिकन कल्चर वाले देखे होंगे जिनमें रे मिस्टिरियो का नाम प्रमुख है पर ये भी कोई कम नहीं हैं।
गुरु राज उन चुनिंदा भारतीय रेसलर्स में से हैं जो हाई फ्लाइंग एक्शन करते हैं। ये रिंग के ऊपर से भी सही मूव हिट करते हैं। इसका उदहारण हमने इस हफ्ते के 205 लाइव में देखा जिसमें वे आंद्रे चेस के खिलाफ NXT Breakout में एक मौके के लिए लड़ रहे थे। ये अलग बात है कि गुरु उस मौके को पाने में नाकाम रहे।