#1 इन्हें द ग्रेट खली ने ट्रेनिंग दी है
ग्रेट खली ने जब WWE में डेब्यू किया था तो वो पल भारतीय रेसलिंग में एक कीर्तिमान के तौर पर दर्ज किया गया था। इसके बाद खली को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के काबिल समझा गया और वो पहले भारतीय थे जिन्हें इस टाइटल से नवाजा गया था। WWE में अपने समय के दौरान इन्होंने काफी अच्छा काम किया जिसकी वजह से इन्हें इस साल हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनाया गया। ये पहले भारतीय हैं जिन्हें इस हॉल ऑफ फेम में जगह मिली है।
खली ने जब रेसलिंग से दूरी बनाई और भारत में वापसी की तो उस समय उन्होंने भारतीय टैलेंट को निखारने का प्रयास किया। इसकी वजह से कविता देवी जैसी महिला रेसलर्स भी WWE को प्राप्त हुईं। ऐसे ही इन्होंने पुरुष रेसलर्स को भी ट्रेन किया जिसमें गुरु राज भी शामिल हैं। एक टैलेंटेड रेसलर अगर आज हम सबके बीच है तो उसका श्रेय द ग्रेट खली को जाता है।