WWE के साल 2022 के पहले इवेंट डे 1 (Day 1) का समापन हो चुका है। इस इवेंट के दौरान कई चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिलीं। Day 1 के मेन इवेंट में हुए फेटल 5वे मैच को जीतकर ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) नए WWE चैंपियन बन चुके हैं और बता दें, उन्होंने यह मैच जीतने के लिए पूर्व चैंपियन बिग ई (Big E) को पिन किया था।इस इवेंट में WWE हॉल ऑफ फेमर बेथ फीनिक्स की भी वापसी देखने को मिली थी। इस वजह से WWE के आने वाले शोज को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। बता दें, Day 1 में ड्रू मैकइंटायर पर हुए हमले के बाद कंपनी ने अपडेट दिया है कि उन्हें नेक इंजरी हो गई है। इस वजह वो कुछ वक्त के लिए एक्शन से दूर रह सकते हैं। Day 1 में आने वाले समय के लिए कई चीज़ें टीज़ की गई थी और इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस इवेंट के बाद देखने को मिल सकती हैं।4- सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस WWE Raw में Rk-Bro के साथ फ्यूड कर सकते हैंWWE@WWE🐸💦!!!#WWEDay1 @FightOwensFight9:12 AM · Jan 2, 20221749331🐸💦!!!#WWEDay1 @FightOwensFight https://t.co/j1QyrAw61UWWE में पिछले कुछ समय में सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस की एक तरह से टीम बन गई है। Day 1 में हुए WWE चैंपियनशिप मैच में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी जरूर थे लेकिन इसके बावजूद भी ये दोनों सुपरस्टार्स साथ मिलकर काम कर रहे थे। देखा जाए तो टीम के रूप में सैथ और ओवेंस के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली है और ऐसा लग रहा है कि ये दोनों सुपरस्टार्स आने वाले समय में भी टीम के रूप में काम करना जारी रख सकते हैं।बता दें, Raw टैग टीम चैंपियंस RK-Bro (रैंडी ऑर्टन & रिडल) ने Day 1 में स्ट्रीट प्रॉफिट्स को हराकर उनके साथ अपना फ्यूड समाप्त किया था। चूंकि, सैथ और ओवेंस इस इवेंट में WWE चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे इसलिए आने वाले समय में वो दोनों Raw टैग टीम चैंपियनशिप हासिल करने का फैसला कर सकते हैं। अगर Raw में Rk-Bro vs केविन ओवेंस & सैथ रॉलिंस का फ्यूड शुरू होता है तो यह फ्यूड काफी शानदार साबित हो सकता है।