WWE डे 1 (Day 1) में होने जा रहे सबसे बड़े मैच में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे। इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान ट्राइबल चीफ ने पॉल हेमन (Paul Heyman) को द ब्लडलाइन से निकालकर सभी को हैरान कर दिया है। यही कारण है कि Day 1 में होने जा रहे मैच को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है।हालांकि, इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान लैसनर ने जिस तरह रोमन पर दबदबा बनाया है, ऐसा लग रहा है कि Day 1 में रोमन को अपना टाइटल रिटेन करने में काफी मुश्किलें आ सकती हैं। संभव यह भी है कि रोमन इस मैच में चतुराई से ब्रॉक को हराते हुए एक बार फिर अपना टाइटल रिटेन कर सकते हैं। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच के दौरान पॉल हेमन क्या भूमिका निभाने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Day 1 में रोमन रेंस द्वारा ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैं।4- WWE Day 1 में ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद रोमन रेंस सबसे ज्यादा दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड बना लेंगे View this post on Instagram Instagram PostWWE में रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 480 दिनों से ज्यादा समय बीत चुका है। वहीं, सबसे ज्यादा दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर (503 दिन) के नाम है। लैसनर बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि रोमन उनका यह रिकॉर्ड तोड़े। यही कारण है कि Day 1 में वो ट्राइबल चीफ से टाइटल जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा सकते हैं।हालांकि, अगर रोमन WWE Day 1 में लैसनर को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में कामयाब रहते हैं तो वो इतिहास रचने के काफी करीब आ जाएंगे। देखा जाए तो रोमन अक्सर केवल पीपीवी में ही अपना टाइटल डिफेंड करते हैं। यही कारण है कि अगर Day 1 में रोमन अपना टाइटल रिटेन करते हैं तो इसके बाद उन्हें अगली बार Royal Rumble 2022 में टाइटल डिफेंड करना होगा और इस पीपीवी से पहले ही वो सबसे ज्यादा दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने के मामले में लैसनर को पीछे छोड़ देंगे।