गोल्डबर्ग (Goldberg) की WWE में वापसी हो चुकी है और वह समरस्लैम (SummerSlam) 2021 पीपीवी में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का सामना करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें, इस साल यह ऐसा दूसरा मौका होगा जब वह WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा होंगे। इससे पहले गोल्डबर्ग Royal Rumble 2021 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में मैकइंटायर, गोल्डबर्ग को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे।आपको बता दें, गोल्डबर्ग ने अपने पिछले दो मैच लाइव ऑडियंस की अनुपस्थिति में लड़े थे और लंबे समय बाद यह ऐसा पहला मौका होगा जब गोल्डबर्ग लाइव ऑडियंस के सामने परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। गोल्डबर्ग के Royal Rumble 2021 में WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने के बाद से ही चीजें काफी बदल चुकी है। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि गोल्डबर्ग के WWE में आखिरी मैच लड़ने के बाद से हो चुकी हैं।4- ड्रू मैकइंटायर वर्तमान WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को चैलेंज नहीं कर सकतेगोल्डबर्ग और ड्रू मैकइंटायरजैसा कि हमने आपको बताया कि गोल्डबर्ग Royal Rumble 2021 पीपीवी में उस वक्त के WWE चैंपियन रहे ड्रू मैकइंटायर का सामना करते हुए नजर आए थे। इसके बाद Elimination Chamber 2021 पीपीवी में द मिज, बॉबी लैश्ले की मदद से ड्रू मैकइंटायर पर अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।हालांकि, मिज ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रह पाए थे और इसके बाद Raw के एक एपिसोड के दौरान लैश्ले, मिज को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। WWE चैंपियन बनने के बाद बॉबी लैश्ले लंबे समय तक ड्रू मैकइंटायर के साथ फ्यूड में बने रहें और इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई पीपीवी में मैच देखने को मिला। आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी मैच Hell in a Cell 2021 पीपीवी में देखने को मिला था।इस मैच के साथ यह शर्त जुड़ी हुई थी कि यह मैच हारने के बाद मैकइंटायर, लैश्ले के चैंपियन रहते WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट नहीं कर पाएंगे। आपको बता दें, मैकइंटायर यह मैच हारकर WWE चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो गए थे। अब लैश्ले के टाइटल हारने के बाद ही मैकइंटायर की WWE चैंपियनशिप पिक्चर में वापसी होगी।