WWE के अगले पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) के आयोजन में लगभग दो हफ्ते का समय रह गया है। रिपोर्ट्स की माने तो WWE इस साल SummerSlam को WrestleMania से भी बड़ा पीपीवी बनाना चाहती है, हालांकि, यूएस में बढ़ते कोरोना केस के चलते WWE के SummerSlam का आयोजन फैंस के बीच कराने के प्लान पर खतरा मंडराने लगा है। हम उम्मीद करेंगे कि ऐसा कुछ भी न हो क्योंकि ऐसा होने पर विंस मैकमैहन WWE शोज को वापस थंडरडोम में शिफ्ट कर सकते हैं।Source says SummerSlam happening at Allegiant Stadium is still the plan, with the event being just 2 weeks out. WWE has had conversations with the city and venue, and as of this very moment, all things remain on track.— WrestleVotes (@WrestleVotes) August 4, 2021वैसे भी, SummerSlam के लिए पहले ही कई बड़े मैचों की घोषणा की जा चुकी है और अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक होता है तो यह काफी धमाकेदार पीपीवी साबित हो सकता है। संभव है कि SummerSlam 2021 के बाद WWE के स्टोरीलाइंस में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि SummerSlam 2021 के बाद WWE में जरूर होनी चाहिए।4- बैकी लिंच की WWE में वापसी होनाबैकी लिंचबैकी लिंच को WWE टेलीविजन पर दिखाई दिए हुए एक साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है। हाल ही में सामने आई कुछ तस्वीरों में बैकी लिंच पूरी तरह फिट नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह वापसी के लिए लंबे समय से WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग ले रही हैं। यही कारण है कि बैकी लिंच की अभी तक वापसी नहीं हो पाना काफी हैरान करता है। अगर रिपोर्ट्स की माने तो बैकी Money in the Bank 2021 पीपीवी में बैकस्टेज मौजूद थीं।New Becky Lynch picture hints at her imminent return https://t.co/CWsWfM6NkH #Headlines #WWE #BeckyLynch pic.twitter.com/aCDnRHtgrp— Diva Dirt (@divadirt) July 30, 2021हालांकि, इस पीपीवी में वह ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आई थीं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त WWE के विमेंस डिवीजन को बैकी लिंच जैसे सुपरस्टार्स की जरूरत है। फैंस भी WWE शोज के दौरान चैंट्स लगाकर बैकी लिंच की वापसी की मांग कर रहे हैं। यही कारण है कि SummerSlam 2021 के बाद बैकी लिंच की वापसी करा देनी चाहिए। अगर बैकी रेड ब्रांड के जरिए अपनी वापसी करती हैं तो वह तुरंत ही खुद को Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल कर लेंगी।