WWE के अगले पीपीवी समरस्लैम (SummerSlam) के आयोजन में लगभग दो हफ्ते का समय रह गया है। रिपोर्ट्स की माने तो WWE इस साल SummerSlam को WrestleMania से भी बड़ा पीपीवी बनाना चाहती है, हालांकि, यूएस में बढ़ते कोरोना केस के चलते WWE के SummerSlam का आयोजन फैंस के बीच कराने के प्लान पर खतरा मंडराने लगा है। हम उम्मीद करेंगे कि ऐसा कुछ भी न हो क्योंकि ऐसा होने पर विंस मैकमैहन WWE शोज को वापस थंडरडोम में शिफ्ट कर सकते हैं।
वैसे भी, SummerSlam के लिए पहले ही कई बड़े मैचों की घोषणा की जा चुकी है और अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक होता है तो यह काफी धमाकेदार पीपीवी साबित हो सकता है। संभव है कि SummerSlam 2021 के बाद WWE के स्टोरीलाइंस में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 बड़े चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि SummerSlam 2021 के बाद WWE में जरूर होनी चाहिए।
4- बैकी लिंच की WWE में वापसी होना
बैकी लिंच को WWE टेलीविजन पर दिखाई दिए हुए एक साल से भी ज्यादा समय बीत चुका है। हाल ही में सामने आई कुछ तस्वीरों में बैकी लिंच पूरी तरह फिट नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह वापसी के लिए लंबे समय से WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग ले रही हैं। यही कारण है कि बैकी लिंच की अभी तक वापसी नहीं हो पाना काफी हैरान करता है। अगर रिपोर्ट्स की माने तो बैकी Money in the Bank 2021 पीपीवी में बैकस्टेज मौजूद थीं।
हालांकि, इस पीपीवी में वह ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आई थीं। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त WWE के विमेंस डिवीजन को बैकी लिंच जैसे सुपरस्टार्स की जरूरत है। फैंस भी WWE शोज के दौरान चैंट्स लगाकर बैकी लिंच की वापसी की मांग कर रहे हैं। यही कारण है कि SummerSlam 2021 के बाद बैकी लिंच की वापसी करा देनी चाहिए। अगर बैकी रेड ब्रांड के जरिए अपनी वापसी करती हैं तो वह तुरंत ही खुद को Raw विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल कर लेंगी।
3- WWE SmackDown में कमांडर अजीज और अपोलो क्रूज को अलग करना
WWE WrestleMania 37 में कमांडर अजीज ने अपोलो क्रूज को नया आईसी चैंपियन बनने में मदद की थी। इसके बाद से ही अजीज, क्रूज को उनका टाइटल रिटेन करने में मदद करते आए हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में क्रूज की एक चैंपियन के रूप में काफी खराब बुकिंग हुई है और क्रूज के साथ रहने की वजह से अजीज को ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है।
यही कारण है कि SummerSlam 2021 के बाद कमांडर अजीज को अपोलो क्रूज से अलग कर देना चाहिए। अगर कमांडर अजीज, क्रूज से अलग होते हैं तो कंपनी SmackDown में अजीज को एक मॉन्स्टर के रूप में बुक करना शुरू कर सकती है।
2- WWE में ऐज और जॉन सीना के बीच मैच
ऐज SummerSlam में सैथ रॉलिंस जबकि जॉन सीना, WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना करते हुए नजर आएंगे। संभव है कि SummerSlam में ही ऐज & सैथ रॉलिंस और जॉन सीना & रोमन रेंस का फ्यूड समाप्त हो सकता है।
यही कारण है कि SummerSlam 2021 के बाद WWE को जॉन सीना और ऐज के बीच मैच बुक करना चाहिए। WWE में पहले भी ऐज और जॉन सीना का मुकाबला हो चुका है और फैंस इन दोनों लैजेंड्स के बीच एक बार फिर मैच होते हुए देखना जरूर पसंद करेंगे।
1- WWE में रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच लंबे फ्यूड की शुरूआत
WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने हाल ही में SmackDown के जरिए मेन रोस्टर में अपनी वापसी की थी। वापसी के बाद फिन बैलर के पास SummerSlam 2021 में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने का मौका था। हालांकि, बैरन कॉर्बिन की वजह से अब जॉन सीना SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बन चुके हैं। देखा जाए तो यह सही फैसला है क्योंकि फैंस SummerSlam में जॉन सीना vs रोमन रेंस का मैच देखना चाहते थे।
इस बात की संभावना ज्यादा है कि रोमन SummerSlam में जॉन सीना को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर लेंगे। इसके बाद WWE को ट्राइबल चीफ और फिन बैलर के बीच लंबे समय के लिए फ्यूड शुरू कर देना चाहिए। अगर यह फ्यूड शुरू होता है तो WWE में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिल पाएंगे। इस फ्यूड के जरिए फिन बैलर को मेन रोस्टर में काफी मोमेंटम मिलेगा और उनके पास इस फ्यूड के दौरान नया यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका होगा।