3- साशा बैंक्स का वापसी करके SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर को चैलेंज करना
साशा बैंक्स को WWE टेलीविजन पर दिखे हुए काफी लंबा समय बीत चुका है। अब जबकि, SummerSlam 2021 के बिल्ड-अप की शुरूआत हो चुकी है, साशा बैंक्स की वापसी करा देनी चाहिए। आपको बता दें, बियांका ब्लेयर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान SmackDown विमेंस चैंपियनशिप रिमैच में कार्मेला के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रही हैं।
इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि बियांका इस मैच में कार्मेला को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर लेंगी। इसके बाद साशा बैंक्स को वापसी करते हुए बियांका को चैलेंज कर देना चाहिए और अगर ऐसा होता है तो WWE SummerSlam 2021 में बियांका, साशा के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड कर सकती हैं।
2- WWE सुपरस्टार फिन बैलर को आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करना
WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने पिछले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान धमाकेदार वापसी करते हुए सैमी जेन पर हमला कर दिया था। बैलर की वापसी के बाद फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि उनकी किस तरह की बुकिंग होने वाली है। देखा जाए तो इस वक्त बैलर को आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल करना सही रहेगा।
वैसे भी, आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज ब्लू ब्रांड के अधिकतर सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं और उनके कॉर्नर में कमांडर अजीज के मौजूद होने की वजह से वह अब तक अपना टाइटल रिटेन करते हुए आए हैं। हालांकि, अगर फिन बैलर आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होते हैं तो क्रूज के उनका टाइटल हारने की संभावना काफी बढ़ जाएगी और SummerSlam 2021 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच काफी शानदार साबित हो सकता है।