कुछ ही समय पहले फैंस की WWE एरीना में वापसी देखने को मिली थी और ऐसा लग रहा था कि एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद WWE शोज पहले से बेहतर हो जाएंगे। हालांकि, फैंस की वापसी के साथ शोज बेहतर जरूर हुए हैं लेकिन इसके साथ ही WWE की कुछ कमियां भी सामने आ गई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस वक्त कंपनी के लिए सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।इसके अलावा WWE ने इस साल ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट जैसे अपने कुछ बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज करने का अजीब फैसला लिया था और इसके बाद से ही फैंस ने कंपनी को निशाने पर ले रखा है। यह देखना रोचक होगा कि WWE फैंस का गुस्सा शांत करने के लिए कौन सा कदम उठाने वाली है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जिसने WWE के मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।4- कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स का AEW की ओर रूख करनाSoon. #CMPunk #DanielBryan #AEW pic.twitter.com/p4JKCKThoH— Ryan (@RyanRoach1993) July 29, 2021डेनियल ब्रायन ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था और रिपोर्ट्स की माने तो ब्रायन AEW के साथ डील कर चुके हैं। अगर ऐसा है तो जल्द ही ब्रायन AEW में दस्तक दे सकते हैं। ब्रायन के अलावा सीएम पंक के भी AEW ज्वाइन करने की खबर है। अगर ये दोनों सुपरस्टार्स सचमुच AEW ज्वाइन कर चुके हैं तो यह WWE के लिए खतरे की घंटी है।With the in ring return of @CMPunk to @AEWonTNT and also #DanielBryan @WWE truly now has competition on them hands.— Kymani (@dhinds819) July 29, 2021इसके अलावा पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक (मलाकाई ब्लैक) AEW का हिस्सा बन चुके हैं। यह बात तो पक्की है कि इन पूर्व WWE सुपरस्टार्स के आगमन से AEW रोस्टर काफी मजबूत होने वाला है और इस वजह से इस रेसलिंग कंपनी से WWE को कड़ी टक्कर मिल सकती है। WWE भी इस बात से अच्छी तरह परिचित है और यही कारण है कि गोल्डबर्ग, जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की टेलीविजन पर वापसी कराई गई है। खबर यह भी है कि द रॉक की भी WWE टेलीविजन पर वापसी देखने को मिल सकती है।