#) रोमन रेंस और जे उसो के प्रोमो अनस्क्रिप्टेड थे
Ad
Ad
कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स ने इस बात की शिकायत की है कि उनके प्रोमो जरूरत से ज्यादा स्क्रिप्टेड होते थे। हालांकि रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइन में ऐसा बिल्कुल नहीं देखा गया।
Gorilla Position पोडकास्ट में जे उसो ने इस बात की पुष्टि की थी कि स्मैकडाउन में उनके और रोमन रेंस के ज्यादातर प्रोमो अनस्क्रिप्टेड रहे। जे उसो ने आगे कहा था कि WWE के डिसीजन वर्कर्स ने उनके और रेंस के ऊपर विश्वास दिखाते हुए उन्हें आजादी दी। जे उसो ने यह भी कहा था कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी वो रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में आएंगे।
Edited by Mayank Mehta