4 चीज़ें जो अभी तक WWE में Seth Rollins हासिल नहीं कर पाए हैं 

WWE दिग्गज बन चुके हैं सैथ रॉलिंस
WWE दिग्गज बन चुके हैं सैथ रॉलिंस

#2. Elimination Chamber मैच नहीं जीत सके हैं सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस ने अपने करियर में केवल एक Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया है। 2018 में हुए इस मुकाबले में पहली बार सात लोगों ने हिस्सा लिया था। द मिज, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के बीच ट्रिपल थ्रेट के साथ मुकाबले की शुरुआत हुई थी और फिर हर पांचवें मिनट एक नए सुपरस्टार ने एंट्री ली थी।

रॉलिंस ने अंतिम-3 तक खुद को बचाए रखा था, लेकिन तीसरे नंबर पर आने वाले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें अपने पावरस्लैम से एलिमिनेट कर दिया था। यदि रॉलिंस Royal Rumble 2022 में नहीं जीत पाएंगे तो फिर हम उन्हें एक बार फिर से Elimination Chamber मैच में देखेंगे।

#1. SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत सके हैं सैथ रॉलिंस

अपने करियर में सैथ रॉलिंस कई सुपरस्टार्स के साथ टीम बना चुके हैं और छह बार Raw टैग टीम टाइटल भी जीत चुके हैं। हालांकि, वह अपनी टैग टीम की सफलता को ब्लू ब्रांड में नहीं दोहरा पाए हैं। पूरे करियर में केवल एक बार ऐसा हुआ है कि जब रॉलिंस ने Smackdown में पूरा एक साल बिताया है। संभवतः यही कारण है कि वह यहां पर टैग टीम टाइटल नहीं जीत सके हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now