4 चीज़ें जो WWE Royal Rumble मैचों में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए

2022 के WWE Royal Rumble मैचों में ये चीज़ नहीं होनी चाहिए
2022 के WWE Royal Rumble मैचों में ये चीज़ नहीं होनी चाहिए

#)सिर्फ मेन रोस्टर सुपरस्टार्स का Royal Rumble मैच में शामिल होना

साल 2010 में WWE ने NXT की शुरुआत की थी, जिसे अब NXT 2.0 नाम दिया गया है। हालांकि शुरुआत में इसे केवल कंपनी की डेवलपमेंटल ब्रांड के रूप में देखा जाता था, लेकिन पिछले कुछ सालों में ये WWE की तीसरी बड़ी ब्रांड के रूप में उभर कर सामने आई है।

अभी तक रंबल मैचों में केवल मेन रोस्टर सुपरस्टार्स को शामिल किया गया है, मगर NXT सुपरस्टार्स का इसमें शामिल ना होना जैसे NXT सुपरस्टार्स के साथ नाइंसाफी होगी। उनके शामिल होने से रंबल मैच अधिक दिलचस्प बन पाएंगे और कंपनी को कुछ नए फ्यूचर चैंपियंस भी मिल पाएंगे।

Quick Links