इस हफ्ते स्मैकडाउन का शो शानदार हुआ। शो में कुछ खास चीजें हुई। रॉयल रंबल को लेकर शानदार बिल्डअप देखऩे को मिला। रॉयल रंबल पीपीवी के लिए एक धमाकेदार मुकाबले का ऐलान भी हुआ। शो में कोफी किंग्सटन बनाम द मिज, एलेक्सा ब्लिस बनाम मैंडी रोज, लेसी इवांस बनाम बेली, किंग कॉर्बिन और डॉल्फ जिगलर बनाम द उसोज, रोमन रेंस के मुकाबले देखने को मिले।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी एंट्री पर सूट करेंगे बॉलीवुड के ये धमाकेदार गाने
आने वाले कुछ हफ्तों में हमें स्मैकडाउन के और भी धमाकेदार शो देखने को मिल सकते हैं क्योंकि जैसे-जैसे रंबल पीपीवी नज़दीक आ रहा है वैसे-वैसे इस पीपीवी के लिए गो-होम-शो में बिल्डअप और देखने को मिलेगा। अगले हफ्ते भी ये शो शानदार होने वाला है।
इस एपिसोड में एक्शन काफी शानदार रहा। आइए 4 चीजें जानते हैं जो इस हफ्ते स्मैकडाउऩ में सही हुईं।
# मिज औऱ मॉरिसन
मिज हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मिज टीवी में उन्होंने मॉरिसन का शानदार तरीके से स्वागत किया। ये दोनोें अब साथ में नजर आएंगे ये सबसे अच्छी बात हैं। मिज और मॉरिसन की केमिस्ट्री भी माइक पर शानदार है। मॉरिसन ने इस दौरान रोमन रेंस का नाम भी लिया। बाद में मैच के दौरान मिज की सहायता भी मॉरिसन ने की। कोफी को मिज ने हराया। न्यू डे और मिज, मॉरिसन की फ्यूड का बिल्डअप अब शानदार तरीके से हो रहा है। मिज टीवी का पूरा सैगमेंट मॉरिसन को बिल्ड करने का था। और इसमें सफलता भी मिली।