4 बातें जो ब्रे वायट ने 11:19 द्वारा इशारों-इशारों में बताई

ब्रे वायट
ब्रे वायट

इस हफ्ते रॉ का आयोजन एतिहासिक मैडीसन स्कवायर गार्डन में किया गया था। रॉ के इस एपिसोड में हुए सारे ही मैच अच्छे थे और इस एपिसोड के दौरान एरीना में बैठे फैंस के प्रतिक्रिया से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने रॉ के इस एपिसोड का काफी आनंद लिया है। शानदार मैचों के अलावा ब्रे अपने सैगमेंट से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे।

ब्रे वायट अपने सैगमेंट फायरफ्लाई फनहाउस के दौरान जो कुछ भी करते हैं उसका कुछ-न-कुछ जरुर महत्व होता है। इस हफ्ते रॉ में ब्रे द्वारा घड़ी पर हथौड़े से वार करने के कारण घड़ी 11:19 पर रुक गई थी। आपको बता दें, ब्रे द्वारा द्वारा घड़ी पर वार करने से पहले घड़ी में 3:16 बज रहे थे जो कि स्टोन कोल्ड से जुड़ा हुआ है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि 11:19 का मतलब क्या हो सकता है।

यह भी पढ़े: शेन मैकमैहन का WWE से दूर रहने का कारण सामने आया

#4. सर्वाइवर सीरीज 2019 में कुछ बड़ा हो सकता है

देखा जाए तो शायद ब्रे ने 11/19 के जरिए नवम्बर 2019 की तरफ इशारा किया है और इसी महीने में सर्वाइवर सीरीज होने वाला है। अब जबकि हैल इन ए सेल पीपीवी सर्वाइवर सीरीज के पहले आता है, इस बात की पूरी संभावना है कि तब तक द फीन्ड यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर में शामिल हो जाएंगे और ऐसा लग रहा है कि इसके लिए अभी से ही रॉ में तैयारियां शुरू हो गई है।

अफवाहों की माने तो एक बार फिर वायट फैमिली की वापसी हो सकती है और सर्वाइवर सीरीज वो बड़ा मंच हो सकता है जहां वायट फैमिली मेंबर्स को दुनिया के सामने लाया जा सकता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#3. क्या 11:19 बाइबिल से प्रेरित है?

जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के ट्रेडमार्क 3:16 की उत्पत्ति बाइबिल से हुई है। इस हफ्ते रॉ में फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंट के दौरान ब्रे वायट के कठपुतली ने "स्ट्रेंजर डेंजर" के काफी चैंट्स हुए। जहां यह बात साफ़ हो गई कि ब्रे वायट केवल अजनबियों(स्ट्रेंजर्स) पर हमला कर रहे हैं।

ब्रे वायट ने अब तक जिन लैजेंड्स पर भी हमला किया वो रोस्टर का हिस्सा नहीं है या पार्ट-टाइमर्स हैं और देखा जाए तो वह एक तरह से स्ट्रेंजर ही हैं।

लेकिन इस हफ्ते रॉ में क्या घड़ी के 11:19 पर रुकने का बाइबिल से कोई संबंध है। ब्रे वायट के लैजेंड्स जैसे कि मिक फोली, जैरी लॉलर, कर्ट एंगल पर हमले की आदत को देखे तो ऐसा लगता है कि घड़ी के 11:19 पर रुकने का बाइबिल के 11:19 छंद से कोई-न-कोई संबंध जरुर है।

#2. द अंडरटेकर पर हमला?

हालांकि, इस बात की संभावना काफी कम है लेकिन ऐसा हो सकता है। आपको बता दें, 1990 में द अंडरटेकर ने 19 नवम्बर को डेब्यू किया था जो कि 11.19 है। ऐसा हो सकता है कि ब्रे वायट इसके जरिए द अंडरटेकर के साथ फ्यूड की ओर इशारा कर रहे हो।

यह बात ध्यान देने योग्य है कि फीन्ड ने अब तक जीतने भी लैजेंड्स पर हमला किया है वो सारे रिटायर हो चुके हैं, लेकिन अंडरटेकर अभी भी रेसलिंग कर रहे हैं और एक्सट्रीम रूल्स में उन्होंने रोमन रेंस के साथ मिलकर शानदार मैच लड़ा था। इसके अलावा द अंडरटेकर पिछले कुछ सालों में सबसे बेहतर शेप में नजर आ रहे हैं।

अब जबकि, इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में फिनोम की वापसी होने वाली है, अगर फीन्ड आकर उनके सैगमेंट में दखल देते हैं तो फैंस के लिए यह काफी अद्भुत नजारा होगा। हालांकि, ऐसा होने की संभावना काफी कम है।

#1. भविष्य के लिए वार्निंग?

19:11 को देखने के बाद अधिकतर लोगों ने अंदाजा लगाया कि ब्रे वायट 19 नवम्बर की ओर इशारा कर रहे हैं।लेकिन हैरानी की बात है यह है कि 19 नवम्बर को बुधवार पड़ता है और इस दिन कोई भी पीपीवी नहीं है और स्मैकडाउन लाइव के फॉक्स का हिस्सा बनने के कारण इस दिन स्मैकडाउन लाइव का भी कोई एपिसोड लाइव नहीं आएगा।

लेकिन WWE केवल टेलीविज़न तक ही सीमित नहीं है और ऐसा हो सकता है कि इस दिन ऑनलाइन कोई चीज रिलीज़ की जा सकती है या फिर इस दिन ब्रे वायट, वायट फैमिली मेंबर्स को दुनिया के सामने ला सकते हैं।

यह भी हो सकता है कि इस नंबर 11:19 का कोई मतलब न हो और इसका चुनाव बिना सोचे समझे किया गया हो। इस बात का खुलासा अब आगे जाकर ही हो सकता है कि इसका कोई मतलब है या ब्रे ऐसे ही अपने फैंस को गुमराह कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications