इस हफ्ते रॉ का आयोजन एतिहासिक मैडीसन स्कवायर गार्डन में किया गया था। रॉ के इस एपिसोड में हुए सारे ही मैच अच्छे थे और इस एपिसोड के दौरान एरीना में बैठे फैंस के प्रतिक्रिया से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने रॉ के इस एपिसोड का काफी आनंद लिया है। शानदार मैचों के अलावा ब्रे अपने सैगमेंट से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे।
ब्रे वायट अपने सैगमेंट फायरफ्लाई फनहाउस के दौरान जो कुछ भी करते हैं उसका कुछ-न-कुछ जरुर महत्व होता है। इस हफ्ते रॉ में ब्रे द्वारा घड़ी पर हथौड़े से वार करने के कारण घड़ी 11:19 पर रुक गई थी। आपको बता दें, ब्रे द्वारा द्वारा घड़ी पर वार करने से पहले घड़ी में 3:16 बज रहे थे जो कि स्टोन कोल्ड से जुड़ा हुआ है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि 11:19 का मतलब क्या हो सकता है।
यह भी पढ़े: शेन मैकमैहन का WWE से दूर रहने का कारण सामने आया
#4. सर्वाइवर सीरीज 2019 में कुछ बड़ा हो सकता है
देखा जाए तो शायद ब्रे ने 11/19 के जरिए नवम्बर 2019 की तरफ इशारा किया है और इसी महीने में सर्वाइवर सीरीज होने वाला है। अब जबकि हैल इन ए सेल पीपीवी सर्वाइवर सीरीज के पहले आता है, इस बात की पूरी संभावना है कि तब तक द फीन्ड यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर में शामिल हो जाएंगे और ऐसा लग रहा है कि इसके लिए अभी से ही रॉ में तैयारियां शुरू हो गई है।
अफवाहों की माने तो एक बार फिर वायट फैमिली की वापसी हो सकती है और सर्वाइवर सीरीज वो बड़ा मंच हो सकता है जहां वायट फैमिली मेंबर्स को दुनिया के सामने लाया जा सकता है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं