WWE का साल का तीसरा और सबसे बड़ा पीपीवी शो रैसलमेनिया 35 अब हमसे 2 महीने से भी कम दूरी पर है और अब तक जो मैच कंफर्म हैं वो मेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के बीच और विमेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर के हैं।
इस बात को कहने की जरूरत नहीं है कि दर्शकों को कंपनी के इस पीपीवी से काफी उम्मीदें हैं। इस शो में दर्शक कुछ निश्चित रिजल्ट्स को देखना चाहते हैं और ये रिजल्ट्स WWE के इतिहास के काफी बेहतरीन क्षणों में से एक हो सकती है।
इस बात पर जरूर बहस की जा सकती है कि हम चाहे गए रिजल्ट्स को रैसलमेनिया में देख पाएंगे या नहीं। ये क्षण दर्शकों को खुश करने वाले हो सकते हैं क्योंकि एक दर्शक रैसलर की मेहनत को काफी समझ सकता है की रैसलर कितनी मुसीबतों को झेलते हुए इस मुकाम तक पहुंचा है।
आइये उन बातों पर नज़र डालते हैं जो रैसलमेनिया में होनी ही चाहिए।
#205 लाइव ब्रांड को मौका मिलना चाहिए
कंपनी पता नहीं क्यों 205 लाइव ब्रांड को मौके क्यों नहीं दे रही है। ये दुनिया के बेहतरीन मेन रोस्टर में से एक है। समझ नहीं आता कि एक ही प्लेटफार्म पर इतनी ज्यादा प्रतिभा और टैलेंट के बाद भी कंपनी क्यों इन्हें मौके नहीं दे रही है।
क्रूजरवेट मैच हमेशा प्री शो का हिस्सा होते हैं। मेन इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद भी द डिवीजन को आगे होने वाला शोज का हिस्सा होने के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है।
बडी मर्फी को अपनी पूरी ताकत और टैलेंट दिखा देने के बाद भी उन्हें अपनी जगह बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ रही है।
इनमे से यदि कोई रैसलर जगह बनाने में कामयाब भी हो जाता है तो उन्हें ज्यादा स्क्रीन टाइम नहीं दिया जाता।
वर्तमान क्रूजरवेट चैंपियन को अब तक रैसलमेनिया में स्थान नहीं मिल पाया है। उम्मीद करते हैं इस बार इन सभी पर ध्यान दिया जाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं