#3 बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर से फास्टलेन में हारने को मान जाती हैं
बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के अंदर काफी हुनर है और ये दोनों एक दूसरे के साथ एक अच्छी लड़ाई लड़ सकती हैं, जिसकी वजह से ऐसा मुमकिन है कि शार्लेट फ्लेयर इस कहानी का हिस्सा बनें जिसमें वो बैकी को उनके काम के लिए बुरा भला कहें, जिसके बाद इनके बीच एक मैच हो जो ये निर्णय करे कि रोंडा राउजी से भला कौन रैसलमेनिया में लड़ेगा।
ये तरीका डेनियल ब्रायन के साथ 2015 में इस्तेमाल किए गए तरीके से काफी मिलता जुलता होगा, जहाँ फैंस ये चाहते थे कि रैसलमेनिया 31 में रोमन रेंस की जगह ब्रॉक लैसनर से लड़ें। इस तरह से कंपनी इन्हें एक अंडरडॉग बना देगी जो हर मुश्किल को पार करते हुए अपनी जगह पाने में कामयाब रहीं।
इस समय कंपनी के पास एक ऐतिहासिक कहानी है और वो इसे और शानदार बनाने वाली है।
Published 06 Feb 2019, 17:58 IST