साल के सबसे महत्वाकांक्षी और जनवरी के हाइलाइट पे-पर-व्यू इवेंट रॉयल रंबल के काफी सफल होने के बाद अब रैसलमेनिया 35 से पहले WWE का अगला पड़ाव एलिमिनेशन चैंबर होगा। 17 फऱवरी (भारत में 18 फरवरी) को आयोजित होने वाला एलिमिनेशन चैंबर साल का एक महत्वपूर्ण इवेंट बन चुका है। हार्डकोर मैचों के यूनीक स्टाइल की वजह से इस इवेंट ने WWE फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है।
गौर करने वाली बात है कि WWE ने पहली विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टैग टीम एलिमिनेशन चैंबर मैच की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी ने 17 फरवरी को होने वाले इवेंट के लिए यह भी घोषणा की है कि डेनियन ब्रायन अपनी WWE चैंपियनशिप को सिक्स-मैन एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले में डिफेंड करेंगे।
यह कहना गलत नहीं होगा कि 17 फरवरी को होने वाले इवेंट के लिए मैच कार्ड शानदार तरीके से बनाए जा रहे हैं। एक नजर डालते हैं एलिमिनेशन चैंबर 2019 के लिए चार प्रेडिक्शन पर।
#4 शेन मैकमैहन और द मिज़ की जोड़ी उसोज़ के खिलाफ अपने टाइटल को बचा लेगी
शेन मैकमैहन और द मिज़ की जोड़ी ने द बार को रॉयल रंबल में हराकर स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। हालांकि, जब वे एलिमिनेशन चैंबर में द उसोज़ की टीम का चैंपियनशिप मुकाबले में सामना करेंगे तो उनके लिए चुनौती काफी कड़ी होने वाली है। द उसोज़ स्मैकडाउन रोस्टर की हाई प्रोफाइल टैग टीम्स में से एक है और वे पूरे WWE रोस्टर की भी सबसे बेहतरीन टैग टीमों में से एक हैं।
द उसोज़ ने द बार और द न्यू डे के साथ मिलकर टैग टीम डिवीजन को शानदार ताकत प्रदान की है। हालांकि, शेन और मिज़ की जोड़ी ने रॉयल रंबल में चैंपियनशिप जीती थी, तो उनका 17 फरवरी को अपना टाइटल बचा लेना मुमकिन लग रहा है।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here