WWE Draft 2021 का सभी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे क्योंकि सभी जानना चाहते थे कि उनके सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स अगले महीनों में किस ब्रांड में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में ड्राफ्ट की शुरुआत हुई, जिसमें शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), ऐज (Edge) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) जैसे बड़े सुपरस्टार्स को ड्राफ्ट किया गया।
इस दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और WWE चैंपियन बिग ई (Big e) को क्रमशः SmackDown और रॉ (Raw) ने रिटेन कर लिया है। इस दौरान शार्लेट को SmackDown और ऐज को Raw में भेजे जाने का फैसला काफी चौंकाने वाला रहा।
कुछ सुपरस्टार्स के दूसरे ब्रांड में जाने से फैंस खुश हैं, लेकिन WWE के कुछ फैसलों से फैंस नाराज भी हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़ी बातों के बारे में आपको बताएंगे जो SmackDown में हुए ड्राफ्ट के पहले दिन सामने आई हैं।
WWE विमेंस चैंपियंस का ब्रांड बदल सकता है
जैसा कि हमने आपको बताया कि शार्लेट फ्लेयर को SmackDown में भेजे जाने का फैसला काफी चौंकाने वाला साबित हुआ है। चौंकाने वाला फैसला इसलिए क्योंकि शार्लेट मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन हैं। इससे सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि क्या ड्राफ्ट के दूसरे दिन बैकी लिंच को Raw में भेजा जाएगा।
ऐसा 2 ही परिस्थितियों में संभव है। पहली या तो शार्लेट और बैकी लिंच अपने-अपने टाइटल्स की अदला-बदली कर दूसरे ब्रांड्स में चली जाएं या फिर शार्लेट अगले हफ्ते Raw में टाइटल हार जाएं, वहीं बैकी भी रेड ब्रांड में जाने से पहले अपने टाइटल को ड्रॉप कर दें। दूसरी स्थिति फिलहाल सच का रूप लेती दिखाई नहीं दे रही है।
इसलिए द क्वीन और द मैन चैंपियनशिप बेल्ट्स को बदलकर क्रमशः SmackDown और Raw में जा सकती हैं। लेकिन ये बात अगले हफ्ते Raw में ही पता चल पाएगी कि WWE बैकी के लिए क्या प्लान तैयार कर रही है और उनके ड्राफ्ट का शार्लेट पर क्या असर पड़ेगा।
WWE Crown Jewel तक बहुत कुछ बदल सकता है
आपको याद दिला दें कि Crown Jewel 2021 पीपीवी के लिए मैच सामने आने लगे हैं। मैच कार्ड में अभी तक 2 मैचों को जगह मिली है और खासतौर पर Draft का SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच पर गहरा असर पड़ने वाला है। Crown Jewel पीपीवी में SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है।
ड्राफ्ट के पहले दिन बैकी लिंच का जिक्र तक नहीं किया गया, वहीं उनकी चैलेंजर्स में से एक ब्लेयर को Raw ने चुना है। अभी ड्राफ्ट का दूसरा दिन बाकी है और Crown Jewel के कई मैचों में इस तरह का पेंच फंस सकता है। ड्राफ्ट को ध्यान में रखते हुए Crown Jewel के कई मैचों में टाइटल चेंज होना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल नहीं हो पाएंगे
आपको याद दिला दें कि Hell in a Cell 2021 पीपीवी में बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच में शर्त रखी गई थी कि अगर मैकइंटायर को हार मिली तो उन्हें लैश्ले के चैंपियन रहते टाइटल शॉट नहीं मिल पाएगा। अब कुछ दिन पहले ही बिग ई Money in the Bank ब्रीफ़केस को लैश्ले पर कैशइन कर नए WWE चैंपियन बने हैं।
इससे मैकइंटायर चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल हो सकते थे, मगर ड्राफ्ट में SmackDown द्वारा उनका चुनाव करना काफी चौंकाने वाला फैसला रहा। स्थिति स्पष्ट है कि मैकइंटायर को अब WWE चैंपियनशिप मैच नहीं मिल पाएगा, साथ ही ये भी गौर करने योग्य बात होगी कि उन्हें यूनिवर्सल टाइटल तक पहुंचने में कितना समय लगता है।
द उसोज के Raw में जाने से रोमन रेंस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं
ड्राफ्ट के पहले दिन द न्यू डे को SmackDown में भेज दिया गया है। इससे Raw के पास टॉप लेवल की टैग टीम की कमी है। हालांकि रेड ब्रांड के मौजूदा टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन और रिडल (RK-Bro) को Raw में ही रखा गया है, लेकिन ये टीम सिंगल्स सुपरस्टार्स को मिलाकर बनाई गई है। इसलिए वो कब अलग हो जाएं, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।
इससे संभावनाएं बढ़ गई हैं कि द उसोज को Raw में भेजा जा सकता है और ऐसा होने से पहले उन्हें अपनी SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स गंवानी भी पड़ सकती हैं। अगर जे और जिमी उसो Raw में जाते हैं तो इससे रोमन रेस को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।