#1. NXT को सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा बनाना
WWE के दूसरे सबसे पुराने एक्टिव पीपीवी होने के नाते सर्वाइवर सीरीज का काफी शानदार इतिहास रहा है और इस साल इस पीपीवी में NXT के जुड़ने के कारण इसमें एक और नई उपलब्धि जुड़ गई है। WWE इतिहास में इस साल पहली बार तीनों ब्रांड्स ने सर्वाइवर सीरीज में हिस्सा लिया और इसी कारण इस पीपीवी में हमें कई ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिले।
NXT सुपरस्टार्स ने सर्वाइवर सीरीज में अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस के कारण सभी को चौंका दिया और साथ ही NXT ब्रांड अपने पहले ही कोशिश में ब्रांड सुप्रीमेसी की लड़ाई जीतने में कामयाब रही। इस चीज ने न केवल उन दर्शकों का ध्यान NXT की ओर खिंचा है जो कि येलो ब्रांड के शोज नहीं देखते बल्कि इसी के साथ ही इस ब्रांड ने AEW को कड़ी टक्कर देने के लिए एक कदम आगे बढ़ा लिया है।
Edited by Ankit