WWE का इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) शो अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस शो के दौरान काफी अच्छा ओपनिंग और क्लोजिंग सेगमेंट देखने को मिला। एक बड़ी बात ये है कि अब समरस्लैम (SummerSlam) में सिर्फ एक ही हफ्ते का समय बचा हुआ है। इसका अर्थ है कि WWE अगले हफ्ते के SmackDown एपिसोड को धमाकेदार बनाने का प्रयास करेगी।WWE अपने फैसलों में कई बार सफल और कई बार असफल रही है। इसलिए ये कहना कि ऐसा धमाकेदार शो WWE की क्रिएटिव टीम प्रस्तुत कर सकेगी एक आधा सच होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अच्छा शो और बुरा शो कर पाने का अनुपात 50 फीसदी ही है। WWE का SmackDown शो इस समय उसके अन्य शोज से अच्छा काम कर रहा है।वहीं ये बात भी ध्यान देने वाली है कि WWE एक साथ कई कहानियों को आगे बढ़ा रही है तो कहीं ऐसा ना हो कि शो से जुड़ी कुछ कहानियों को आगे बढ़ाने के प्रयास में वो सबको मौका दे और पूरे शो को ही खराब कर बैठे। इसलिए हम इस आर्टिकल में आपको उन 4 चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें करके WWE अपने अगले हफ्ते के SmackDown शो को बेहतर कर सकती है।#4 WWE सुपरस्टार जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच जबरदस्त ब्रॉल"All I have to do is pin you 1-2-3, and you're the biggest failure in @WWE history." - @JohnCena to @WWERomanReigns Damn. #SmackDown #TeamRoman #TeamCena @HeymanHustle pic.twitter.com/6lEqQTOCZM— WWE (@WWE) August 15, 2021रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन हैं जबकि जॉन सीना उनके SummerSlam विरोधी हैं। ऐसे में इन दोनों के बीच में एक मैच से पहले लड़ाई होनी ही चाहिए। ये लड़ाई ना सिर्फ फैंस का ध्यान आकर्षित करेगी बल्कि SmackDown और SummerSlam की रेटिंग्स को भी इससे काफी लाभ होने वाला है।जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच में एक लड़ाई के दौरान किसी और को नहीं आना चाहिए क्योंकि उससे इस कहानी का महत्व खत्म हो जाएगा। अगर इस लड़ाई से पहले 2017 के No Mercy से पहले Raw में हुए प्रोमो वाला सेगमेंट हो तो उससे कहानी, किरदार, लड़ाई और शो सबको अद्भुत लाभ होगा।