WWE हेडक्वार्टर के बारे में 4 बड़ी बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे

दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनी है WWE
दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल रेसलिंग कंपनी है WWE

#1 WWE परफॉर्मेंस सेंटर की लाइव फीड ट्रिपल एच के ऑफिस में जाती है

Triple H in his office with Ultimate Warrior

इस बात में कोई शंका नहीं है कि विंस मैकमैहन के साथ ट्रिपल एच का भी WWE को आगे ले जाने में काफी योगदान रहा है। NXT ब्रांड आज जिस मुकाम पर है उसमें ट्रिपल एच की लीडरशिप की साफ झलक दिखती है।

ट्रिपल एच ने नए टैलेंट को निखारने के लिए साल 2013 में परफॉर्मेंस सेंटर की शुरूआत की। आप इस बात को जानकर हैरान रह जाएंगे कि ट्रिपल एच ने खुद यह सुनिश्चित किया कि परफॉर्मेंस सेंटर की लाइव फीड उनके ऑफिस में रखे हुए पीसी पर आए।

ट्रिपल एच का ऑफिस WWE हेडक्वार्टर में ही स्थित है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रिपल एच कंपनी को लेकर कितने गंभीर हैं। हमारे ख्याल से विंस मैकमैहन के बाद कंपनी की कमान को संभालने के लिए 'द गेम' सबसे बेस्ट हैं।

Quick Links