#1 WWE परफॉर्मेंस सेंटर की लाइव फीड ट्रिपल एच के ऑफिस में जाती है
![Triple H in his office with Ultimate Warrior](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/ca0c0-15762510963977-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/ca0c0-15762510963977-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/ca0c0-15762510963977-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/ca0c0-15762510963977-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/ca0c0-15762510963977-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/ca0c0-15762510963977-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/ca0c0-15762510963977-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/12/ca0c0-15762510963977-800.jpg 1920w)
इस बात में कोई शंका नहीं है कि विंस मैकमैहन के साथ ट्रिपल एच का भी WWE को आगे ले जाने में काफी योगदान रहा है। NXT ब्रांड आज जिस मुकाम पर है उसमें ट्रिपल एच की लीडरशिप की साफ झलक दिखती है।
ट्रिपल एच ने नए टैलेंट को निखारने के लिए साल 2013 में परफॉर्मेंस सेंटर की शुरूआत की। आप इस बात को जानकर हैरान रह जाएंगे कि ट्रिपल एच ने खुद यह सुनिश्चित किया कि परफॉर्मेंस सेंटर की लाइव फीड उनके ऑफिस में रखे हुए पीसी पर आए।
ट्रिपल एच का ऑफिस WWE हेडक्वार्टर में ही स्थित है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ट्रिपल एच कंपनी को लेकर कितने गंभीर हैं। हमारे ख्याल से विंस मैकमैहन के बाद कंपनी की कमान को संभालने के लिए 'द गेम' सबसे बेस्ट हैं।
Edited by Ankit