#3 ब्रॉक लैसनर का एयरप्लेन राइड में रोल
ये बात है 2002 की और WWE सुपरस्टार्स यूरोप में एक शो कर के वापस आ रहे थे। इस दौरान रैसलर्स पार्टी कर रहे थे, उसी समय कर्ट हेनिंग ने लैसनर की रैसलिंग पर सवाल खड़े किए जिसके बाद इन दोनों के बीच फ्लाइट में ही एक लड़ाई हुई, जिसको तोड़ने के लिए ट्रिपल एच और पॉल हेमन एक साथ आए। इस दौरान जब लड़ाई की खबर विंस तक पहुंची तो उन्होंने कई रैसलर्स को कंपनी से निकाल दिया, जिनमें स्कॉट हॉल और कर्ट हेनिंग शामिल हैं, जबकि ब्रॉक लैसनर को एक चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
#2 मेन रॉस्टर में आने की ज़िद में ओवीडब्ल्यू छोड़कर जाना
ब्रॉक ने अभी कंपनी के साथ काम करना शुरू ही किया था कि तभी उन्होंने ये ज़िद की जिसमें मेन रॉस्टर में ना बुलाए जाने पर वो कंपनी छोड़ देंगे और उनके पास काफी ऑप्शंस हैं। इस ज़िद के तहत अगर 2 महीने में वो मेन रॉस्टर का हिस्सा नहीं बनते हैं तो वो कंपनी छोड़ देंगे। इसकी जानकारी ब्रूस पिचर्ड ने काफी साल बाद WWE.com के साथ साझा की। इस घटना के लिए उनको सज़ा देने की बजाय उन्हें मेन रॉस्टर में बुलाया गया जहाँ उन्होंने मात्र 6 महीने में रॉक से उनकी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप जीत ली।