WWE में द अंडरटेकर (The Undertaker), रिक फ्लेयर (Ric Flair) और ब्रेट हार्ट (Bret Hart) जैसे महान प्रो रेसलर्स ने काम किया है। WWE ने कई बार मौजूदा समय के रेसलर्स को अगला अंडरटेकर या अगला स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) बनाने की कोशिश भी की है।वहीं जब ब्रॉक लैसनर की बात आती है तो काफी लोग मानते हैं कि उनके जैसा रेसलर इस इंडस्ट्री को कभी नहीं मिल पाएगा। लैसनर को अपनी ताकत और अपने विरोधियों की पीट-पीटकर बुरी हालत करने वाले रेसलिंग स्टाइल की वजह से 'द बीस्ट' नाम से भी पहचाना जाता है।लैसनर इतने ताकतवर हैं कि वो खुद से कहीं ज्यादा वजन वाले सुपरस्टार्स को भी जर्मन सुपलेक्स और एफ-5 जैसे मूव्स लगा चुके हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 140 किलो से भी अधिक वजन वाले उन 4 WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जिन्हें ब्रॉक लैसनर आसानी से उठाकर पटक चुके हैं।WWE दिग्गज बिग शोब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और उसी साल के अंतिम महीनों में उनकी दुश्मनी बिग शो से शुरू हुई। आपको याद दिला दें कि अपने करियर के शुरुआती सालों में बिग शो का वजन करीब 500 पाउंड्स (226 किलो) को छू रहा था और 2002-2003 के समय में लैसनर और बिग शो के बीच कई यादगार मुकाबले लड़े गए।लैसनर को भी अपनी जबरदस्त ताकत के लिए जाना जाता है, इसलिए जब उन्होंने बिग शो को जर्मन सुपलेक्स और उसके बाद उन्हें कंधों पर उठाकर एफ-5 लगाया तो क्राउड भी चौंक उठा था। अब बिग शो ने अपने बॉडीवेट को काफी हद तक कम कर लिया है और अभी उनका वजन करीब 174 किलो है।Royal Rumble 2014 के मैच में भी लैसनर ने खतरनाक तरीके से बिग शो को एफ-5 लगाकर जीत अपने नाम की थी। यहां तक कि लैसनर ने एक बार बिग शो को टॉप रोप के ऊपर से सुपरप्लेक्स भी लगाया, जिससे रिंग ही टूट पड़ी थी।