WWE और दुनिया के अन्य सभी प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस में कई खतरनाक तरीके के मैच लड़े जाते रहे हैं। कुछ मैचों में स्टील चेयर, लैडर और यहां तक कि कई बार आग के जरिए भी रेसलर्स पर हमला होते देखा गया है। सुपरस्टार्स को कितना ही अनुभव हासिल क्यों ना हो मगर इस तरह के मैचों में उन्हें चोट लगने की संभावना बनी रहती है।इस बात में कोई संदेह नहीं कि प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में हार्डकोर रेसलिंग का अपना अलग फैनबेस रहा है। मिक फोली, ओवेन हार्ट, जैफ हार्डी और ऐज जैसे दिग्गज रेसलर्स की गिनती हार्डकोर रेसलिंग लैजेंड्स में की जाती है। मगर इस बीच ब्रॉक लैसनर जैसे खतरनाक रेसलिंग स्टाइल वाले भी रेसलर्स रहे हैं।Cj@CJSTRO13Jeff Hardy's 30 foot Swanton Bomb1:26 AM · Jan 30, 201694145Jeff Hardy's 30 foot Swanton Bomb https://t.co/OWArWaNXXIलैसनर की ताकत के सामने आज तक WWE में बहुत कम सुपरस्टार्स टिक पाए हैं और कई मौकों पर उन्होंने अन्य सुपरस्टार्स की इतनी बुरी तरह पिटाई की कि वो खून से लथपथ हो गए थे। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौकों के बारे में जब ब्रॉक लैसनर ने अपने दुश्मनों को पीट-पीटकर लहूलुहान किया।जॉन सीना - WWE Extreme Rules 2012ब्रॉक लैसनर ने साल 2012 में WWE में वापसी की थी और रिटर्न के बाद उनके सबसे पहले दुश्मन जॉन सीना बने। दोनों के बीच Extreme Rules 2012 में मैच बुक किया गया, जिसमें 15 मिनट से भी ज्यादा समय तक बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। मैच के दौरान लैसनर की कुछ एल्बो-स्ट्राइक्स लगने से सीना के सिर से खून बहने लगा।चूंकि यह एक Extreme Rules मैच रहा, जिसमें हार्डकोर रेसलिंग एक्शन का देखा जाना तय था। लैसनर ने शुरुआत से ही द चैंप पर अच्छी बढ़त हासिल कर ली थी। इस बीच नी-स्ट्राइक्स, जर्मन सुपलेक्स और किमूरा लॉक जैसे खतरनाक मूव भी लगते देखे गए। मैच के अंतिम क्षणों तक सीना का चेहरा खून से लथपथ हो चुका था, इसके बावजूद उन्होंने धमाकेदार अंदाज में जीत अपने नाम की थी।