रैंडी ऑर्टन - WWE SummerSlam 2016
Ad
Ad
रैंडी ऑर्टन और ब्रॉक लैसनर WWE के किसी सिंगल्स मैच में पहली बार आमने-सामने साल 2002 के एक SmackDown एपिसोड में आए थे। मगर उनकी सबसे यादगार भिड़ंत SummerSlam 2016 में आई। दोनों के बीच शुरुआत में कांटेदार टक्कर देखने को मिली और दोनों ओर से कई फिनिशिंग मूव्स लगते देखे गए।
मगर मैच के दौरान द बीस्ट ने अपने ग्लव्स उतारने के बाद जानबूझकर ऑर्टन के सिर पर पंच और कई एल्बो-स्ट्राइक्स भी लगाईं। द वाइपर के सिर से खून बहने लगा था, जिसकी वजह से वो फाइट को जारी रखने में नाकाम रहे, इसलिए लैसनर को TKO से विजेता घोषित किया गया।
Edited by Aakanksha