ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। WWE में रहते हुए लैसनर ने काफी ज्यादा नाम कमाया है और उन्होंने कई सारे फैंस बनाए हैं। लैसनर ने 2002 में डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने कई सारे सुपरस्टार्स का सामना किया। साथ ही कई बार टॉप चैंपियनशिप भी जीती हैं।I actually watched the Brock Lesnar breaking the Undertaker’s Wrestlemania winning streak years later and now I know why the crowd gave a giant gasp 😨 instead of a clap or boo. It was like someone’s soul was snatched. I mean look at that Yes Man. Like whaaaaaaa. Never Forget pic.twitter.com/iAY53i5x6c— NOLO (@nolo_ellis) March 18, 2021ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ जॉन सीना का WrestleMania में मैच होना चाहिएब्रॉक लैसनर ने WrestleMania में कई सारे मैच लड़े हैं। साथ ही उन्होंने प्रशंसकों को कई खास पल भी दिए हैं। इस दौरान ब्रॉक लैसनर ने कई बार WrestleMania पीपीवी में सबको सरप्राइज भी किया है। खैर, इस आर्टिकल में हम 5 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब ब्रॉक लैसनर ने अपने प्रदर्शन से सबको सरप्राइज कर दिया था।4- WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर का कर्ट एंगल को हराना और चैंपियनशिप जीतनाBrock Lesnar v Kurt Angle / Wrestlemania 19 pic.twitter.com/YNhLm3ZSok— Pav - WrestlinGifs (@WrestlinGifs) March 27, 2017ब्रॉक लैसनर ने अपना पहला WrestleMania मैच कर्ट एंगल के खिलाफ लड़ा था। इस दौरान उन्हें एक बड़ी जीत मिली थी और इसने सबको सरप्राइज कर दिया था। दरअसल, ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप के लिए एंगल को चैलेंज कर रहे थे। ब्रॉक लैसनर ने Royal Rumble जीता था और उनके पास काफी अच्छा मोमेंटम था। WrestleMania 19 का ये मैच जबरदस्त रहा था।ये भी पढ़ें:- WWE ने WrestleMania में हुए 20 सबसे धमाकेदार और यादगार टाइटल चेंज का किया ऐलान, जॉन सीना की सबसे बड़ी जीत शामिल नहींलैसनर अपने पहले ही WrestleMania में ही मेन इवेंट कर रहे थे। ऐसे में उनपर काफी बड़ा दबाव था। कर्ट ने लैसनर के दो F5 पर किकआउट कर दिया था। इसके बावजूद वो तीसरे F5 से नहीं बचे और एंगल की हार हुई। इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियन बन गए थे। ये काफी बड़ा शॉक था क्योंकि किसी नए सुपरस्टार का दिग्गज को मेन इवेंट में हराकर चैंपियन बनना काफी बड़ी बात थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।