WWE Wrestlemania 31- रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस(MITB कैशइन)
WWE Wrestlemania 31 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर पहली बार रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ उतरे। मैच के दौरान रोमन की इतनी बुरी हालत हो चुकी थी कि उनके मुंह से खून भी निकलने लगा।
मैच के अंतिम क्षणों में सैथ रॉलिंस का मनी इन द बैंक कैशइन भी देखने को मिला, लेकिन उससे पहले ही रोमन 10 जर्मन सुपलेक्स और 3 एफ-5 का प्रभाव झेल चुके थे। इससे द बीस्ट निराश हो चुके थे और बाद में यही निराशा उनकी हार का कारण बनी।
Edited by Aakanksha