WWE Summerslam 2014- जॉन सीना vs ब्रॉक लैसनर
WWE के सबसे एकतरफा मैचों में से एक Summerslam 2014 में लड़ा गया। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए उस मैच के शुरुआती मिनट में ही द बीस्ट ने एफ-5 लगाने में सफलता पाई।
वहीं जब जर्मन सुपलेक्स का सिलसिला शुरू हुआ तो उसने अंत तक रुकने का नाम नहीं लिया। मैच में रिकॉर्ड तोड़ 16 जर्मन सुपलेक्स देखने को मिले थे। इस एकतरफा मुकाबले में शुरू से ही संकेत देखने को मिल चुके थे कि जॉन को इस मैच में हार मिलने वाली है और असल में भी वैसा ही कुछ देखने को मिला।
Edited by Aakanksha