WWE में द ग्रेट खली (The Great Khali) ने पहली बार कदम साल 2006 में रखा और उस समय द अंडरटेकर (The Undertaker) के खिलाफ फ्यूड ने उन्हें कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार्स में से एक बना दिया था। इस दौरान उन्होंने WWE इतिहास के सबसे पहले भारतीय वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल किया।
खली 7 फुट से भी अधिक लंबे हैं और WWE में ज्यादा लंबे सुपरस्टार्स अधिक सफलता प्राप्त नहीं कर सके हैं। खली के करियर की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन समय बीतने के साथ उनका कैरेक्टर भी कमजोर पड़ता चला गया। 2000 के दशक के अंतिम सालों तक खली एक जॉबर रेसलर बन चुके थे।
जॉबर रेसलर्स को अक्सर WWE के हास्यास्पद सैगमेंट्स में शामिल होते देखा जाता है, कुछ ऐसा ही उस समय खली के साथ हो रहा था। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 मौकों के बारे में आपको बताएंगे, जब WWE में द ग्रेट खली का बुरी तरह मज़ाक बना।
WWE में जॉन सीना को हैप्पी बर्थडे विश किया
WWE में जॉन सीना ने ढेरों उपलब्धियां हासिल की हैं और प्रो रेसलिंग में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मामले में रिक फ्लेयर के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर मौजूद हैं। कई महान रेसलर्स के साथ काम कर चुके हैं और कई ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा भी रह चुके हैं।
उनका जन्म 23 अप्रैल की तारीख को हुआ और साल 2012 में 23 अप्रैल के Raw एपिसोड में सीना का बर्थडे सेलिब्रेशन सैगमेंट हुआ, जहां पूरा Raw रोस्टर द चैंप को बधाई देने के लिए बाहर आया। इनमें द ग्रेट खली भी शामिल रहे, इस बीच ट्रिपल एच ने खली से सीना को जन्मदिन की बधाई देने की मांग की।
सभी जानते थे कि द ग्रेट खली की अंग्रेजी काफी कमजोर है, इसलिए जब उन्होंने सीना को जन्मदिन की बधाई देने के लिए "Happy Birthday to You' गाना गाना शुरू किया तो एरीना में बैठे सभी लोग ठहाके लगाने लगे और लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
WWE में प्रिंसेस की ड्रेस पहनी
WWE WrestleMania 28 के बाद एक Raw एपिसोड में द रॉक अपना 29वां जन्मदिन मनाने के लिए मौजूद रहे थे। उस सैगमेंट में कई सुपरस्टार्स ने अलग-अलग भेष में आकर 'द पीपल्स चैंपियन' को उनके जन्मदिन की बधाई दी। इस बीच सैंटिनो मारेला सार्जेंट बनकर आए, वहीं द ग्रेट खली ने प्रिंसेस की ड्रेस पहनी हुई थी।
7 फुट लंबे खली द्वारा इस तरह की ड्रेस पहन कर एंट्री लेना ही अपने आप में बेहद हास्यास्पद लम्हा रहा। वहीं एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का इस तरह के सैगमेंट का हिस्सा बनना भी WWE के प्रोडक्ट को शोभा नहीं दे रहा था। खली के प्रिंसेस ड्रेस वाले रूप को देखने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो में 5:18-7:24 तक देख सकते हैं।
बेथ फ़ीनिक्स ने Royal Rumble मैच में एलिमिनेट किया
WWE में ऐसी विमेंस सुपरस्टार्स भी रही हैं, जिन्होंने मेंस Royal Rumble मैच में भाग लिया हुआ है। इन्हीं में से एक नाम बेथ फ़ीनिक्स का भी है, जिन्होंने 2010 Royal Rumble मैच में नंबर-6 पर एंट्री ली थी। वहीं द ग्रेट खली ने उनसे पिछले स्थान पर ही एंट्री ले चुके। फ़ीनिक्स ने खली को किस करते हुए टॉप रोप के ऊपर से बाहर धकेल कर एलिमिनेट किया। मेंस Royal Rumble मैच में एक विमेंस सुपरस्टार द्वारा एलिमिनेट होने से ये मैच उनके लिए यादगार तो बना लेकिन एक बेकार वजह से।
खाना खाते समय बेहोश हुए
साल 2013 में 29 नवंबर के SmackDown एपिसोड में द ग्रेट खली और टाइटस ओ'नील के बीच ज्यादा खाना खाने का चैलेंज हुआ। खली का शरीर बहुत बड़ा है, इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि वो ओ'नील को आसानी से हरा देंगे। इस बीच काफी ज्यादा खाना खाने की वजह से खली लाइव सैगमेंट में ही बेहोश हो गए थे। हालांकि कुछ ही सेकंड बाद दूसरे सुपरस्टार्स ने उन्हें ऊपर उठाया, लेकिन कोई भी सुपरस्टार नहीं चाहेगा कि किसी लाइव शो के दौरान उनके साथ ऐसी कोई घटना घटे।