जॉन सीना (John Cena) ने WWE में ढेरों फैंस बनाए हैं। हर एक फैन जॉन सीना को उनके कैरेक्टर और रेसलिंग स्टाइल के लिए पसंद करता है। सीना ने WWE में ढेरों चैंपियनशिप जीती हैं और कई सारे मेन इवेंट किये हैं। इस दौरान उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों के खिलाफ मैच लड़ते हुए काफी मौकों पर जीत भी दर्ज की हुई है।So young and full of RUTHLESS AGGRESSION. #FBF: @JohnCena's first-ever #WWE photo shoot. #HappyBirthdayCena pic.twitter.com/qyGVQBTU9b— WWE India (@WWEIndia) April 23, 2021ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी गलतियां जो कि WWE को एलिस्टर ब्लैक की वापसी के बाद नहीं करना चाहिएजॉन सीना ने कई बड़ी जीत हासिल की है और उन्हें WWE ने हमेशा ही ताकतवर दिखाया। इसके बावजूद कुछ ऐसे मौके भी आए हैं जब जॉन सीना की शर्मनाक हार हुई है और फैंस इससे काफी निराश हुए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौकों के बारे में बात करने वाले हैं जब जॉन सीना को फैंस के सामने शर्मिंदा होना पड़ा।4- ब्रॉक लैसनर का WWE में जॉन सीना को कमजोर दिखाना4 years ago today, Brock Lesnar DESTROYED John Cena to win the WWE World Heavyweight Championship. This was at Summerslam 2014. pic.twitter.com/UcD3cu7iRH— IWNerd.com - WWE Predictions! (@InnerN3rd) August 17, 2018जॉन सीना हमेशा से ही WWE के पोस्टर बॉय रहे हैं। WWE ने उन्हें कभी भी कमजोर नहीं दिखाया है। इसके बावजूद SummerSlam 2014 में जॉन सीना की एक शर्मनाक हार देखने को मिली थी। जॉन सीना पहले ही ब्रॉक लैसनर पर जीत दर्ज कर चुके थे। ऐसे में मैच में दोनों के बीच जबरदस्त प्रतियोगिता होनी थी। इसके बावजूद मैच में ज्यादातर मौकों पर ब्रॉक लैसनर का पलड़ा ही भारी रहा था।ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने दो या उससे ज्यादा शादी की है और 2 जिन्होंने अबतक शादी नहीं कीइसके साथ ही ब्रॉक लैसनर ने अंत में जॉन सीना पर बुरी तरह हमला किया। साथ ही इसके चलते सीना की हार भी देखने को मिली। जॉन सीना की मैच में बुरी तरह हार हुई थी और लग रहा था कि कंपनी ने लैसनर का मैच एक लोकल सुपरस्टार से बुक किया था। अंत में जॉन सीना की बुरी हालत हो गई थी और इसने सीना के फैंस को भी कुछ हद तक शर्मसार किया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।