4 मौके जब WWE में रेफरी को मैच बीच में रोकते हुए खत्म करना पड़ा

referee stopped matches wwe
कई मौकों पर रेफरी को मैचों को रोकना पड़ा

WWE: WWE हो या दुनिया का कोई अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशन, वहां मैचों में रेफरी बहुत अहम भूमिका निभाता है। रेफरी केवल काउंट करने के तरीके से किसी मैच में रोमांच भर सकता है और एक मैच ऑफिशियल होने के नाते रेफरी स्थिति के अनुसार किसी मैच को बीच में रोक सकता है।

ऐसे कई मौके रहे हैं जब किसी रेसलर द्वारा अपने विरोधी पर खतरनाक अटैक करने या किसी अन्य कारण से रेफरी ने मैच को रोक दिया था। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौकों के बारे में जब रेफरी ने मैच को बीच में रोक दिया था।

#)बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्ग - WWE SummerSlam 2021

youtube-cover

बॉबी लैश्ले मार्च 2021 में अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे और उन्होंने Money in the Bank 2021 में कोफी किंग्सटन को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया था। उससे अगले Raw एपिसोड में गोल्डबर्ग ने वापसी कर द ऑलमाइटी को मैच के लिए चैलेंज किया और आखिरकार उनकी भिड़ंत को उसी साल SummerSlam के लिए बुक किया गया।

ये मैच 7 मिनट से ज्यादा देर तक चला, जिसके दौरान लैश्ले ने गोल्डबर्ग को कंधे पर उठाकर रिंग पोस्ट पर दे मारा था। इसके प्रभाव से दिग्गज रेसलर का घुटना चोटिल हो गया था, जिसके कारण वो मैच को जारी नहीं रख पाए। इस वजह से रेफरी ने मैच को रोक कर लैश्ले को विजेता घोषित कर दिया।

#)सैथ रॉलिंस vs द मिज़ - 20 फरवरी 2023 Raw

youtube-cover

2023 में फरवरी महीने के एक Raw एपिसोड में सैथ रॉलिंस और द मिज़ के बीच जबरदस्त बहस हुई थी, इसलिए उससे अगले हफ्ते उनका सिंगल्स मैच बुक किया गया। 20 फरवरी 2023 के Raw एपिसोड में दोनों का जबरदस्त मैच हुआ, जिसकी शुरुआत में मिज़ ने रॉलिंस को कड़ी टक्कर दी, लेकिन कुछ देर बाद मुकाबले को रॉलिंस ने डॉमिनेट करना शुरू कर दिया था।

इस बीच रॉलिंस ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि मिज़ को 3 बार स्टॉम्प मूव लगाकर धराशाई कर दिया था। तीसरे स्टॉम्प मूव के बाद मिज़ के लिए खड़े हो पाना भी मुश्किल हो रहा था, इसलिए रेफरी को मजबूरन मैच को समाप्त घोषित करना पड़ा था।

#)केविन ओवेंस vs सैमी ज़ेन - NXT Takeover: Rival 2015

youtube-cover

ये बात जगजाहिर है कि केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन रियल लाइफ फ्रेंड्स हैं, लेकिन उन्होंने कई बार रिंग एक-दूसरे का पीट-पीटकर इतना बुरा हाल किया है कि उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि वो दोस्त हो सकते हैं। उनके बीच ऐसा ही खतरनाक मैच NXT Takeover: Rival 2015 में हुआ।

आपको याद दिला दें कि इस मुकाबले में ज़ेन को ओवेंस के खिलाफ अपनी NXT चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। 23 मिनट तक चले इस मैच में एक समय पर ओवेंस ने ज़ेन पर 2 पावरबॉम्ब लगाए, इसके बावजूद द परफेक्शनिस्ट ने किकआउट कर दिया था। वहीं जब ओवेंस तीसरा पावरबॉम्ब लगाने गए तो रेफरी ने मैच को समाप्त करते हुए ओवेंस को नया चैंपियन घोषित किया।

#)ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन - SummerSlam 2016

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन ने कंधे की चोट से उबरने के बाद जुलाई 2016 में वापसी की थी और उस समय ऐलान किया गया कि WWE SummerSlam 2016 में उनका सामना ब्रॉक लैसनर से होगा। दोनों प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के महान रेसलर्स रहे हैं, इसलिए फैंस इस मैच को देखने के लिए बहुत उत्साहित था।

उनका ये मैच 11 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें एक मौके पर द बीस्ट ने अपने विरोधी पर खतरनाक तरीके से अटैक करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कई एल्बो-स्ट्राइक्स लगाते हुए ऑर्टन के सिर को चोटिल कर दिया, जिससे खून भी बहने लगा था। इसी के चलते रेफरी ने मैच को समाप्त किया और लैसनर को टेक्निकल नॉकआउट से विजेता घोषित किया।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications