WWE के लिए 2021 अच्छा रहा है। इस साल कई सारे यादगार और खास मैच देखने को मिले हैं। अगर सुपरस्टार्स को किसी भी मैच को अच्छा बनाना है तो उनके पास पर्याप्त समय होना चाहिए। इसके अलावा सुपरस्टार्स के भी तालमेल भी होना जरुरी है। इससे ही मैच अच्छे बनते हैं। अक्सर सुपरस्टार्स अपने फिनिशर्स लगाकर मैच को खत्म करते हैं।कई ऐसे भी मौके आते हैं जब सुपरस्टार्स अपने विरोधी के अगले मूव से परिचित रहते हैं और उसका बढ़िया तरह से जवाब देते हैं। इसी वजह से अक्सर मैचों में बढ़िया रेवेर्सल देखने को मिलते हैं। 2021 में कुछ ऐसे मौके आए हैं जब सुपरस्टार्स ने अपने विरोधी के मूव को पलटते हुए उसकी बुरी हालत कर दी। इस आर्टिकल में हम 4 मौकों के बारे में बात करेंगे जब सुपरस्टार्स ने विरोधी के मूव का जबरदस्त तरीके से जवाब देते हुए उसपर ही हमला कर दिया।4- WWE दिग्गज शेमस का रिडल पर जबरदस्त तरीके से ब्रॉगकिक लगानाशेमस और रिडल के बीच WrestleMania 37 में मैच देखने को मिला था। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने कई अच्छे मूव्स और फिनिशर्स का इस्तेमाल किया। शेमस की जीत के ज्यादा चांस थे और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। हालांकि, रिडल ने दिग्गज को टक्कर देने और अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन करने की पूरी कोशिश की।वो इस चीज़ में पूरी तरह से सफल नहीं हो पाए। अंत में शेमस ने मुकाबले को अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, रिडल रोप्स पर से अपना मूव लगाने जा रहे थे। वो हवा में थे और इस दौरान शेमस ने उनपर ब्रॉगकिक लगा दी। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि शेमस हवा में ही रिडल पर अपना फिनिशर लगा देंगे।Just Talk Wrestling@JustTalkWrestleCan we just TALK about THIS ENDING to the Sheamus/Riddle match?UN.... REAL! #Wrestlemania7:05 AM · Apr 12, 2021569175Can we just TALK about THIS ENDING to the Sheamus/Riddle match?UN.... REAL! #Wrestlemania https://t.co/1OgNKsH5gwइसके बाद उनके लिए जीत हासिल करना आसान हो गया। उन्होंने रिडल को पिन करते हुए मैच को जीता और वो इसी के साथ नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए। दोनों के टाइटल मैच को हमेशा याद रखा जाता है क्योंकि इसका अंत रोचक साबित हुआ था।