4 मौके जब WWE दिग्गजों के धमाकेदार फिनिशर्स पर पहली बार किसी Superstar ने किकआउट किया

WWE में कुछ मूव्स पर किकआउट करना मुश्किल है
WWE में कुछ मूव्स पर किकआउट करना मुश्किल है

WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी में काम करते हुए कई सारे सुपरस्टार्स अपना बड़ा नाम बनाने में सफल रहे हैं। WWE में हर एक सुपरस्टार अपनी रेसलिंग स्किल्स पर ध्यान देता है लेकिन फिनिशर सबसे अहम किरदार निभाता है। अगर सुपरस्टार के पास अच्छा फिनिशर है तो फिर किसी भी सुपरस्टार को हराने की राह आसान हो जाती है।

WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके फिनिशर फैंस को काफी पसंद आते हैं। कुछ मूव्स को WWE ताकतवर दिखाता है और इसी वजह से लंबे समय तक उनपर किकआउट करना मुश्किल रहता है। हालांकि, कुछ ऐसे मौके आए हैं जब सुपरस्टार्स के शानदार फिनिशर्स पर पहली बार किकआउट देखने को मिला। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौकों के बारे में बात करेंगे जब दिग्गजों के फिनिशर्स पर पहली बार किकआउट हुआ।

4- WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन का एंड ऑफ डेज फिनिशर

youtube-cover

बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) ने काफी सालों पहले मेन रोस्टर पर डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने हील के रूप में प्रभावित किया है। कॉर्बिन ने हमेशा ही अपने फिनिशर एंड ऑफ डेज को संभालकर उपयोग किया है। कोई भी सुपरस्टार उनके इस मूव पर किकआउट नहीं कर पा रहा था लेकिन WrestleMania 38 में चीज़ें बदल गई।

बैरन कॉर्बिन का ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मैच के अंतिम समय में कॉर्बिन ने स्कॉटिश सुपरस्टार पर अपना फिनिशर लगा दिया। सभी को लगा कि मुकाबले का अंत हो जाएगा। हालांकि, ड्रू ने किकआउट किया और इसपर फैंस की ओर से शानदार रिएक्शन मिला। अंत में मैकइंटायर का पलड़ा भारी रहा।

3- स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का स्टनर

youtube-cover

स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के फिनिशर स्टनर को इतिहास के सबसे जबरदस्त मूव्स में गिना जा सकता है। उन्होंने WWE में इस मूव की मदद से ढेरों सुपरस्टार्स को धराशाई किया है। कई लोगों को पता नहीं होगा कि उनके फिनिशर पर पहली बार किकआउट किस सुपरस्टार ने किया था।

Survivor Series 1996 में ब्रेट हार्ट और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। मुकाबले के दौरान स्टीव ने अपना फिनिशर लगाया और पिन किया। हालांकि, इसपर हार्ट ने किकआउट कर दिया। यह काफी बड़ा पल था क्योंकि पहली बार ऐसा देखने को मिला था। अंत में हार्ट ने एक बड़ी जीत हासिल की थी।

2- ब्रॉक लैसनर का F5

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने WWE में आते ही अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर दिया था। उनका रेसलिंग स्टाइल जबरदस्त था और कोई उनके फिनिशर पर किकआउट नहीं कर पा रहा था। WrestleMania 19 में कर्ट एंगल के खिलाफ उनका चैंपियनशिप मैच देखने को मिला था। इस मैच में फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला।

ब्रॉक लैसनर ने दिग्गज को अपने कंधों पर उठाया और अपना फिनिशर लगाया। लैसनर पहले ही अपनी जीत को सेलिब्रेट करने लग गए थे और सभी को लगा कि मुकाबला खत्म हो जाएगा लेकिन 3 काउंट से पहले एंगल ने किकआउट किया। इसके बावजूद भी अंत में ब्रॉक लैसनर का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने बड़ी जीत हासिल की।

1- द अंडरटेकर का टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर

youtube-cover

द अंडरटेकर को WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाता है। उनका फिनिशर टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर काफी प्रसिद्ध है और इसपर किकआउट करना आसान नहीं रहा है। हालांकि, केन ऐसे सुपरस्टार थे जिन्होंने द डेडमैन के फिनिशर पर किकआउट किया था। WrestleMania 14 में दोनों भाइयों के बीच मुकाबला हुआ था।

इस मैच के अंत में अंडरटेकर ने केन पर टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगाया। सभी को लगा कि मैच का अंत हो गया है लेकिन दिग्गज ने किकआउट कर दिया। यह देखकर हर कोई चौंक गया। ऐसा एक बार नहीं दो बार हुआ। अंडरटेकर के फिनिशर पर डेब्यू के सालों बाद किकआउट हुआ था।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now