WWE में चैंपियनशिप का काफी महत्व है। हर एक सुपरस्टार का लक्ष्य चैंपियनशिप जीतना होता है। WWE में कई सारे सुपरस्टार्स चैंपियंस रह चुके हैं। WWE के हर एक इवेंट में टाइटल मैच होते हैं। ज्यादातर मौकों पर एक मैच में सिर्फ एक ही टाइटल डिफेंड होता है। इसके बावजूद कुछ ऐसे मैच रहे हैं जहां दो टाइटल्स डिफेंड हुए हैं।| FULL MATCH |@WWERollins battled @JohnCena at @SummerSlam 2015 in a WINNER TAKES ALL MATCH!Relive the epic clash HERE: https://t.co/5A6Vi7S4yZCourtesy of @WWENetwork. pic.twitter.com/td8Z06cbLA— WWE (@WWE) August 2, 2020WWE हमेशा ही कुछ अनोखी और खास चीज़ें करने की कोशिश करता है। WWE इतिहास में कुछ ऐसे यादगार और खास मुकाबले रहे हैं जिसमें एक से ज्यादा टाइटल्स डिफेंड हुए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 मौकों के बारे में बात करेंगे जब एक ही मैच में दो या उससे ज्यादा चैंपियनशिप डिफेंड हुई।4- सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच vs बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस: WWE Extreme Rules 2019 (यूनिवर्सल और Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)This match really ate-Becky Lynch and Seth Rollins vs Lacey Evans and Baron Corbin, Extreme Rules 2019 pic.twitter.com/pUFy3HenFt— yogi (@bexmode) July 8, 2020सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपने रिलेशनशिप के बारे में ऐलान करने के कुछ समय बाद WWE में एक बड़ा मैच साथ लड़ा था। दोनों ही सुपरस्टार्स ने मिक्स्ड टैग टीम मैच में अपने टाइटल्स को साथ डिफेंड किया था। सैथ रॉलिंस उस समय यूनिवर्सल चैंपियन थे और बैकी लिंच के पास Raw विमेंस टाइटल मौजूद था। उनका सामना बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस से देखने को मिल रहा था।इस मिक्स्ड टैग टीम मैच में दोनों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कॉर्बिन और इवांस को किसी भी तरह का मौका नहीं दिया। मैच के अंत में कॉर्बिन ने लिंच पर अपना फिनिशर लगा दिया। सैथ इससे गुस्सा हो गए और उन्होंने कॉर्बिन पर गुस्से में आकर स्टील चेयर और केंडो स्टिक से हमला किया। इसके बाद उन्होंने कॉर्बिन पर 3 स्टॉम्प्स लगाए और फिर पिन करते हुए अपने यूनिवर्सल टाइटल और बैकी लिंच के Raw विमेंस टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। इस मैच के बाद ब्रॉक लैसनर ने अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करते हुए टाइटल जीत लिया था।