2- द रॉक और जॉन सीना का प्रोमो: Raw (5 मार्च, 2012)
WWE सुपरस्टार द रॉक vs जॉन सीना के बीच साल 2012 और साल 2013 में रेसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। हालांकि, साल 2012 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुआ एनकाउंटर फैंस को इतना पसंद आया था कि उन्होंने इस मैच को ऐसा मैच करार दिया जो कि जिंदगी में एक बार ही देखने को मिलता है।
साल 2012 में हुए मैच के बिल्ड-अप के दौरान 5 मार्च को रॉ के एपिसोड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। द रॉक ने इस प्रोमो वॉर के दौरान यह कहना जारी रखा कि वह रेसलमेनिया में सीना का मार-मार कर बुरा हाल कर देंगे और इसके बाद फैंस ने रॉक के बजाए सीना को चीयर करना शुरू कर दिया।
1- द रॉक का WWE में रॉकी मेविया के रूप में डेब्यू
द रॉक ने रॉकी मेविया के रूप में सर्वाइवर सीरीज 1996 में डेब्यू किया था। वह तीसरी पीढ़ी के सुपरस्टार थे और WWE ने रेसलिंग का अनुभव न होने के बावजूद भी उन्हें पुश देना जारी रखा। WWE द रॉक को बड़ा सुपरस्टार बनाना चाहती थी और डेब्यू के कुछ महीनों बाद जब उन्होंने रॉक को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाने का फैसला किया तो फैंस ने उन्हें बू करना शुरू कर दिया।
नतीजतन, द रॉक इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल हार गए, हालांकि, एक तरह से यह उनके लिए फायदेमंद ही साबित हुआ क्योंकि इसके बाद ही वह अपने कैरेक्टर में बदलाव कर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बने।