4 मौके जब WWE Superstars को अपने कपड़ों के कारण हजारों फैंस के सामने शर्मिंदा होना पड़ा

wwe superstar clothes embarrassing moments
WWE सुपरस्टार्स को कपड़ों के कारण शर्मिंदा होना पड़ा

WWE: WWE एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, जिसका बिजनेस ही इस आधार पर आगे बढ़ता है कि वो अपने शोज़ के जरिए फैंस का किस हद तक मनोरंजन कर पाते हैं। कंपनी के हर एक शो में जबरदस्त मैच, प्रोमो और सैगमेंट्स देखने को मिलते रहते हैं मगर कभी-कभी स्टोरीलाइंस को कॉमेडी एंगल देकर भी लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश की जाती है।

Ad

कई मौकों पर बड़े दिग्गज सुपरस्टार्स भी अलग-अलग कारणों से हंसी का पात्र बनते रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 4 मौकों पर जब WWE में सुपरस्टार्स को अपने कपड़ों के कारण हजारों फैंस के सामने शर्मिंदा होना पड़ा।

#)WWE दिग्गज द ग्रेट खली बने एक परी

youtube-cover
Ad

द ग्रेट खली ने साल 2006 में अपना WWE डेब्यू किया था और आते ही उन्हें एक जायंट हील सुपरस्टार के रूप में दिखाया गया। वो अपने विरोधियों को पीट-पीटकर अधमरा करने में जरा भी नहीं झिझकते थे, लेकिन जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ा वैसे-वैसे वो हंसी का पात्र बनते चले गए।

आपको याद दिला दें कि मई 2011 में द रॉक अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक Raw एपिसोड में नज़र आए, जहां बैकस्टेज सुपरस्टार्स ने अलग-अलग तरह के कपड़े पहन कर उनका मनोरंजन करने की कोशिश की थी। इस बीच द ग्रेट खली एक परी की ड्रेस पहन कर आए, जिन्हें देख एक बार के लिए द पीपल्स चैंपियन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को इस तरीके से हंसी का पात्र बनाया जाना कंपनी के प्रोडक्ट के लिए अच्छा नहीं है।

#)विलियम रीगल फीमेल कॉस्ट्यूम पहन कर बने हंसी का पात्र

विलियम रीगल की गिनती आज दिग्गजों में की जाती है
विलियम रीगल की गिनती आज दिग्गजों में की जाती है

साल 2010 में ECW के खत्म होने के बाद विलियम रीगल को लोअर-कार्ड स्टोरीलाइंस में शामिल किया जा रहा था, इसलिए उन्हें कई बार मज़ाक का पात्र बनते देखा जाता था। उस समय बैकस्टेज एक स्पिनिंग व्हील लगाया गया था, जब विलियम ने व्हील को घुमाया तो उन्हें गोल्डस्ट की तरह कपड़े पहनने का टास्क पूरा करना था।

Ad

वो एक मौके पर गोल्डस्ट के कॉस्ट्यूम में बाहर आए, वहीं इसी स्टोरीलाइन के दौरान उन्हें एक बार फीमेल कॉस्ट्यूम पहन कर एंट्री लेते देखा गया। इस रूप में बाहर आते ही उन्हें अपना चेहरा शर्म के कारण छुपाना पड़ा था।

#)सैंटिनो मारेला बने सैंटिना मारेला

youtube-cover
Ad

सैंटिनो मारेला का अधिकांश WWE करियर मिड-कार्ड और लोअर-कार्ड डिवीजन से होकर गुजरा है। इसलिए उन्हें समय-समय पर कॉमेडी किरदार अपना कर फैंस का मनोरंजन करते देखा जाता था। वो पहली बार WrestleMania 25 के विमेंस बैटल रॉयल मैच में सैंटिना बन कर आए और इस मैच में जीत भी दर्ज की थी।

वो फीमेल कॉस्ट्यूम पहन कर बाहर आए और उन्होंने खुद को सैंटिनो मारेला की जुड़वां बहन बताया था। वो इसके अलावा भी कई अन्य मौकों पर सैंटिना के रूप में एंट्री लेकर मज़ाक का पात्र बन चुके हैं। उन्होंने 2020 विमेंस Royal Rumble मैच में भी इसी किरदार में एंट्री ली थी, जिसमें वो अपने ही कोबरा मूव का शिकार बनने के बाद एलिमिनेट हो गए थे।

#)ईवा मैरी के टॉप का हुक खुल गया

youtube-cover
Ad

ईवा मैरी ने मार्च 2016 में WWE मेन रोस्टर में वापसी की थी, जिसके कुछ समय बाद उन्होंने हील टर्न लिया। दूसरी ओर उस समय बैकी लिंच को पुश दिया जा रहा था, इसलिए अगस्त 2016 के एक SmackDown एपिसोड में बैकी vs मैरी मैच बुक किया गया था।

अभी मैच शुरू भी नहीं हुआ था, तभी पता चला कि ईवा मैरी के टॉप का हुक खुल गया है। उनके लिए जल्द टॉवल लाया गया और ज्यादा शर्मिंदा होने से बचने के लिए वो बिना मैच लड़े बैकस्टेज चली गई थीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications