WWE समेत दुनिया के अन्य प्रो रेसलिंग प्रमोशंस में अलग-अलग तरह के मैच काफी समय से फैंस का मनोरंजन करते आ रहे हैं। स्टील केज, आयरन मैन और Elimination Chamber जैसे मैचों में हमेशा बहुत खतरनाक एक्शन देखने को मिलता रहा है, जिनमें हमेशा सुपरस्टार्स के चोटिल होने की संभावना बनी रहती है।इसी तरह एम्बुलेंस मैचों में भी हमेशा जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता रहा है। कोई एम्बुलेंस के ऊपर चढ़कर अटैक करता है तो कोई अपने विरोधी को उसके अंदर ही पीटना शुरू कर देता है। मगर ऐसे भी कई खतरनाक लम्हे देखे गए हैं, जब किसी सुपरस्टार ने एम्बुलेंस में बंद अपने विरोधी पर बुरी तरह अटैक करना शुरू कर दिया था। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 मौकों के बारे में जब एम्बुलेंस के अंदर WWE Superstars पर खतरनाक तरीके से जानलेवा हमला हुआ था।#)WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एम्बुलेंस को पलटायासाल 2017 की शुरुआत में ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हुए थे। कुछ समय के लिए ऐसा प्रतीत होने लगा था कि WrestleMania 33 में उनकी रोमन रेंस से भिड़ंत हो सकती है, लेकिन आगे चलकर साल के सबसे बड़े शो में रेंस का सामना द अंडरटेकर से हुआ।WWE WrestleMania 33 में अंडरटेकर को हराकर इतिहास रचने के बाद रेंस की स्ट्रोमैन के साथ फ्यूड को दोबारा शुरू किया गया। WrestleMania 33 से अगले Raw एपिसोड में रेंस, माइकल कोल को इंटरव्यू दे रहे थे, लेकिन तभी द मॉन्स्टर अमंग मेन ने आकर द शील्ड के पूर्व मेंबर पर खतरनाक तरीके से अटैक कर दिया।स्ट्रोमैन ने उनकी पीट-पीटकर इतनी बुरी हालत कर दी थी कि रेंस को स्ट्रेचर एम्बुलेंस की तरफ ले जाया गया, जहां से उन्हें अस्पताल जाना था। रोमन रेंस स्ट्रेचर से बंधे एम्बुलेंस में लेटे हुए थे, तभी स्ट्रोमैन ने कुछ ऐसा किया, जिसपर लोगों को एक बार के लिए विश्वास नहीं हुआ। द मॉन्स्टर अमंग मेन ने एम्बुलेंस को उठाकर पलट दिया था।