4 मौके जब WWE Superstars की डर के मारे हालत खराब हो गई

moments when wwe superstars got scared
कई मौकों पर WWE सुपरस्टार्स बुरी तरह डरे हुए नज़र आए

WWE: WWE में स्टोरीलाइंस को हमेशा अलग-अलग तरीकों से दिलचस्प बनाने की कोशिश की जाती रही है। क्रिएटिव टीम फैंस का मनोरंजन करने के लिए नियमित रूप से नए-नए आइडियाज़ पर काम करती रहती है। कंपनी में कभी कॉमेडी तो कभी सुपरस्टार्स के गुस्से वाले सैगमेंट्स को बुक किया जाता है।

Ad

इस बीच डरावने सैगमेंट्स भी समय-समय पर लोगों का ध्यान खींचते आए हैं। ऐसा कई बार देखा गया है जब किसी रेसलर को देखकर दूसरे सुपरस्टार्स बहुत डर गए थे। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 मौकों से आपको अवगत कराएंगे, जब WWE में सुपरस्टार्स की डर के मारे हालत खराब हो गई थी।

#)WWE दिग्गज द अंडरटेकर के डर से विकी गुरेरो का लंगड़ापन दूर हुआ

Ad

साल 2007-2008 के समय विकी गुरेरो और ऐज के बीच रिलेशनशिप एंगल चल रहा था। उस समय रेटेड-आर सुपरस्टार की दुश्मनी द अंडरटेकर से शुरू हुई। आपको याद दिला दें कि 2007 के अंतिम सत्र में द डेडमैन ने गुरेरो पर टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर लगाया था, जिसके कुछ हफ्तों बाद उन्होंने व्हीलचेयर पर बैठकर वापसी की।

उस दौरान एक SmackDown एपिसोड में रिंग में विकी के साथ टेडी लॉन्ग और ऐज मौजूद थे। इस सैगमेंट में अंडरटेकर ने एंट्री लेकर ऐज को चोकस्लैम देकर कास्केट में बंद कर दिया था। इससे विकी गुरेरो के चेहरे पर घबराहट साफ देखी जा सकती थी। वो इतनी डर गई थीं कि व्हील चेयर से उठकर भागती हुई बैकस्टेज चली गईं, जिससे पता चला कि उन्हें कोई चोट नहीं आई थी।

#)ब्रे वायट को देखकर डरे जॉन सीना

youtube-cover
Ad

ब्रे वायट WWE में हमेशा से डरावने और डार्क कैरेक्टर्स में काम करते आए हैं। आपको याद दिला दें कि साल 2014 में WrestleMania 30 के लिए उनकी स्टोरीलाइन आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। मेनिया में उनका मैच हुआ, जो 26 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला और अंत में द चैम्प जीत दर्ज करने में सफल रहे थे।

मैच में एक लम्हा ऐसा भी आया जब जॉन 5-नकल-शफल लगाने वाले थे। उन्होंने हर बार की तरह रोप्स का सहारा लिया, लेकिन जैसा ही सिर घुमाया उन्हें वायट उल्टी दिशा में घूमे हुए नज़र आए। वो अक्सर अपना फिनिशर लगाने से पहले ऐसी पोजिशन में आते हैं और मेनिया के मैच के दौरान जॉन उन्हें देख इतने डर गए थे कि वो कुछ सेकंड तक अपनी जगह से उठ ही नहीं पाए।

#)केन ने सैथ रॉलिंस को करवाए हैल के दर्शन

youtube-cover
Ad

साल 2014 और 2015 के समय में सैथ रॉलिंस और केन, द अथॉरिटी का हिस्सा हुआ करते थे। केन को कई बार रॉलिंस को जीत दिलाने में मदद करते देखा गया, लेकिन Money in the Bank 2015 के बाद सब बदला हुआ नज़र आया और इसी इवेंट से रॉलिंस vs केन फ्यूड की शुरुआत होती देखी गई।

2015 में सितंबर महीने के एक Raw एपिसोड में रॉलिंस को जॉन सीना के खिलाफ हार मिली थी। जॉन के जाने के बाद रॉलिंस रिंग में अकेले थे, तभी बड़ी स्क्रीन पर केन दिखाई दिए। द बिग रेड मशीन ने रॉलिंस को चेतावनी दी और जब वीडियो खत्म हुई तो केन का दूसरा रूप रिंग के नीचे से निकला, जिन्होंने द शील्ड के पूर्व मेंबर को रिंग के नीचे खींच लिया था। इस डरावने सैगमेंट के दौरान रॉलिंस के चेहरे पर डर साफ देखा जा सकता था।

#)बूगीमैन को देख बुकर टी और शारमेल बहुत डर गए

youtube-cover
Ad

बूगीमैन WWE इतिहास के सबसे डरावने दिखने वाले रेसलर्स में से एक रहे हैं, जो कीडे मुंह में रखकर एंट्री लिया करते थे। साल 2006 में उनकी बुकर टी और शारमेल के साथ फ्यूड बहुत बड़े आकर्षण का केंद्र बनी, जिसके सैगमेंट्स नियमित रूप से मनोरंजक साबित हो रहे थे।

मार्च 2006 के एक SmackDown एपिसोड में बूगीमैन ने शारमेल को किडनैप कर लिया था, लेकिन बुकर टी अपनी पार्टनर को जाते देखने के अलावा कुछ नहीं कर पाए। शारमेल का चिल्लाना इस बात का सबूत था कि वो उस समय कितनी डरी हुई महसूस कर रही थीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications