#2 6-मैन टैग टीम चैम्पियनशिप्स
6-मैन टैग टीम चैम्पियनशिप्स NJPW और लूचा हाउस जैसे रैसलिंग प्रमोशन्स में मौजूद है और अगर WWE भी इस टाइटल को लेकर आती है तो उन्हें काफी फायदा हो सकता है। एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन जैसे कई सुपरस्टार्स हैं जो इस टाइटल को जीतकर शानदार काम कर सकते हैं।
ब्रे वायट का फायरफन हाउस भी एक फैक्शन ही होगा और जब बिग ई अपनी वापसी करेंगे तो द न्यू डे भी इस टाइटल के लिए लड़ पाएगी। ये शर्म की बात है कि इस तरह का कोई टाइटल द शील्ड और सैनिटी के होते हुए WWE में नहीं था लेकिन अगर अब इसे लाया जाता है तो द अनडिस्प्यूटेड एरा जैसी टैग टीम्स को काफी फायदा हो सकता है। इस टाइटल के आने से WWE के टैग टीम डिवीज़न को भी काफी बड़ा बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन कभी आगे नहीं बढ़ाएंगे