#3 नई दुश्मनी में पुरानी कहानी नहीं डाली जाए
रॉयल रम्बल मैच जीतने के बाद नाकामुरा और स्टाइल्स की दुश्मनी चली। रैसलमेनिया में इन दोनों के बीच एक ड्रीम मुकाबला भी हुआ जिसे नाकामुरा हार गए। इसके बाद उन्होंने अपना हील टर्न भी किया।
नाकामुरा के साथ अपनी दुश्मनी खत्म करने के बाद स्टाइल्स ने समोआ जो से दुश्मनी शुरू की और एक बार फिर WWE ने खराब स्टोरीलाइंस का इस्तेमाल करके दुश्मनी को सिर्फ लंबा किया। अब स्टाइल्स की दुश्मनी डेनियल ब्रायन के साथ होने वाली है और इस समय वह WWE क्राउन ज्वेल में अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे।
ऐसा ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ हो रहा है और कंपनी को यह देखने की जरूरत है की दिक्कत कहाँ पर है। हर बार एक लंबी दुश्मनी अच्छी नहीं होती है और एक छोटी दुश्मनी से भी WWE पूरी स्टोरी को दिखा सकती है।
एटीट्यूड एरा के दौरान दुश्मनी छोटी नहीं होती थी और इससे कंपनी को काफी फायदा भी हुआ। हालांकि उस समय की स्टोरीलाइन्स नईं और दिलचस्प होती थी लेकिन आजकल हो रही दुश्मनी में एक तरह की स्टोरी ही दिखती है।