Roman Reigns and Logan Paul: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और लोगन पॉल (Logan Paul) के बीच बड़ा मैच होने वाला है। दोनों ही सुपरस्टार्स अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आने वाले हैं। दोनों की दुश्मनी पॉडकास्ट से शुरू हुई थी और अब वो रिंग में एक-दूसरे की बुरी हालत करने का इंतजार कर रहे हैं।
दोनों ही सुपरस्टार्स इस मैच को अच्छा बनाना चाहेंगे। इसी कारण वो मैच में कई शानदार चीज़ें कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 4 बड़ी चीज़ों के बारे में बात करेंगे जिनसे WWE रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को खास बना सकता है।
4- WWE Crown Jewel में जेक पॉल का डेब्यू
लोगन पॉल काफी प्रसिद्ध सोशल मीडिया स्टार हैं और वो प्रोफेशनल बॉक्सर भी हैं। उनके भाई के लिए भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है। उनके भाई जेक पॉल ने हाल ही में MMA दिग्गज एंडरसन सिल्वा को हराया है और यह उनके प्रोफेशनल बॉक्सिंग करियर की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है।
WWE को लोगन पॉल के आने से काफी फायदा हो रहा है और इसी कारण वो जेक पॉल को भी अपने साथ जोड़ना चाहेंगे। साथ ही रोमन रेंस के पास ब्लडलाइन का साथ है। ऐसे में लोगन अपने सपोर्ट के लिए जेक पॉल को बुला सकते हैं। जेक अपना चौंकाने वाला डेब्यू करके फैंस को खुश कर सकते हैं।
3- लोगन पॉल का नए मूव्स इस्तेमाल करना
लोगन पॉल ने अभी तक दो मैच लड़े हैं और दोनों ही मैचों द्वारा प्रभावित किया। उन्होंने दोनों मैचों में कई शानदार मूव्स का उपयोग किया है और उनका रेसलिंग स्टाइल फैंस को इसी वजह से बहुत पसंद आ रहा है। लोगन पॉल को अगर रोमन को टक्कर देनी है और मैच को खास बनाना है, तो उन्हें नए मूव्स का प्रदर्शन करना होगा।
ट्राइबल चीफ उनसे नए मूव्स की उम्मीद नहीं कर रहे होंगे। इसी कारण वो अपने आर्सेनल में नए मूव्स को जोड़ सकते हैं और मैच को रेसलिंग के हिसाब से खास बना सकते हैं। फैंस यह चीज़ देखकर जरूर ही बहुत ज्यादा खुश होंगे। साथ ही इससे मैच चर्चा का विषय बनेगा।
2- रोमन रेंस बिना स्पीयर या सबमिशन से मैच जीतने की कोशिश करें
रोमन रेंस ने लोगन पॉल के खिलाफ दुश्मनी में हर बार इस चीज़ पर जोर दिया है कि यह सोशल स्टार रिंग में उनके स्तर पर नहीं हैं। रेंस के मुख्य मूव्स सुपरमैन पंच, स्पीयर और सबमिशन हैं। वो स्पीयर और सबमिशन लॉक का उपयोग करके ज्यादातर मैचों में जीत दर्ज करते हैं।
ट्राइबल चीफ सुपरमैन पंच से विरोधी को नॉकआउट करते हैं और फिर दूसरे मूव्स लगाते हैं। हालांकि, वो लोगन को उस स्तर पर नहीं समझते हैं और इसी कारण वो पॉल पर अपने मुख्य मूव्स का इस्तेमाल ही नहीं करना चाहेंगे। साथ ही लोगन ने कई बार एक पंच में रोमन को धराशाई करने का दावा किया है और इसी कारण रोमन भी अपने सुपरमैन पंच से मैच जीतकर खुद को नॉकआउट के मामले में लोगन से बेहतर साबित करने की कोशिश कर सकते हैं।
1- लोगन पॉल का शॉन माइकल्स को ट्रिब्यूट देना
लोगन पॉल ने शॉन माइकल्स के साथ ट्रेनिंग की है और वो उनसे रेसलिंग के गुण जान रहे हैं। इस चीज़ को रोमन रेंस के खिलाफ स्टोरीलाइन में भी इस्तेमाल किया गया है। लोगन पॉल Crown Jewel 2022 इवेंट में शॉन माइकल्स से इंस्पायर्ड पोशाक पहन सकते हैं और उन्हें ट्रिब्यूट दे सकते हैं।
साथ ही वो मैचों में शॉन की तरह एक्टिंग करके उनके मूव्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह चीज़ देखकर फैंस खुश हो जाएंगे और मैच बहुत ही खास बनेगा। साथ ही इस मुकाबले को फैंस लंबे समय तक इस चीज़ के लिए ही याद रखेंगे। लोगन अपने WWE करियर के सबसे बड़े मैच में कुछ खास कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।