इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड के जरिए WWE Raw की तरफ से SummerSlam 2021 का बिल्ड-अप समाप्त हो चुका है। आपको बता दें, इस शो का अंत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के सैगमेंट से हुआ। इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच थोड़ा बहुत एक्शन देखने को मिला जहां गोल्डबर्ग ने लैश्ले के हमले से बचने के बाद उन्हें स्पीयर देकर धराशाई कर दिया था।देखा जाए तो SummerSlam में होने जा रहे इस मैच का बिल्ड-अप कुछ खास नहीं रहा है और WWE के पास इस मैच को बेहतरीन बनाने का दवाब होगा। गौर करने वाली बात यह है कि इस मैच के बिल्ड-अप के दौरान गोल्डबर्ग के बेटे गेज भी मौजूद रहे थे और ऐसा लग रहा है कि SummerSlam में होने जा रहे मैच में वह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 तरीकों का जिक्र करने वाले हैं जिनसे WWE SummerSlam में होने जा रहे गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले के मैच को एंटरटेनिंग बना सकती है।4- WWE SummerSlam 2021 में बॉबी लैश्ले vs गोल्डबर्ग के मैच को ज्यादा लंबा न खींचकर View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE लैजेंड गोल्डबर्ग छोटे मैच लड़ने के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनके छोटे मैच भी काफी एंटरटेनिंग होते हैं। हालांकि, इस बार गोल्डबर्ग का सामना WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले से है और SummerSlam में होने जा रहे सबसे बड़े मैचों में से एक होने की वजह से WWE इस मैच को लंबा खींचने की कोशिश कर सकती है। हालांकि, WWE को ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि गोल्डबर्ग के पास ज्यादा मूव्स मौजूद नहीं है और उनकी काफी उम्र भी हो चुकी है।Is @Goldberg ready to face The All Mighty #WWEChampion @fightbobby at #SummerSlam?#WWERaw pic.twitter.com/jtDLkyZHch— WWE (@WWE) August 10, 2021यही कारण है कि मैच लंबा खींचने की स्थिति में गोल्डबर्ग के परफॉर्मेंस में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसलिए WWE द्वारा इस मैच को छोटा रखना चाहिए। मैच छोटा होने की स्थिति में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के खिलाफ केवल अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके इस मैच को एंटरनेटिंग बनाने की कोशिश कर सकते हैं।