WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) एक-दूसरे के पुराने दुश्मन रहे हैं, जो कई बार रिंग में एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत कर चुके हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania) 31 की बात करें या फिर समरस्लैम (SummerSlam) 2017 के फैटल-5-वे मैच की, उन सभी में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।आपको याद दिला दें कि Royal Rumble 2022 में लैसनर को रेंस के कारण बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में हार झेलनी पड़ी। इसलिए अब WrestleMania 38 में रेंस vs लैसनर मैच की मांग एक बार फिर तेज होने लगी है।WWE@WWEThe All Mighty Era is upon us once again! @fightbobby is your new #WWEChampion #RoyalRumble FULL RESULTS: ms.spr.ly/6010ZhZUg4:30 AM · Jan 30, 20222283269The All Mighty Era is upon us once again! @fightbobby is your new #WWEChampion 🏆 #RoyalRumble FULL RESULTS: ms.spr.ly/6010ZhZUg https://t.co/HYKDXwk8bSचूंकि इस साल लैसनर Royal Rumble विनर बने हैं, इसलिए काफी अधिक संभावनाएं हैं कि वो WrestleMania के लिए ट्राइबल चीफ को चैलेंज कर सकते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 तरीकों के बारे में जिनसे WWE, रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच को बुक कर सकती है।#)Royal Rumble विजेता ब्रॉक लैसनर WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए रोमन रेंस को चैलेंज करें View this post on Instagram Instagram PostRoyal Rumble 2022 में ब्रॉक लैसनर की WWE चैंपियनशिप बेल्ट बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच में दांव पर लगी थी। इस ड्रीम मैच में कांटेदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन अंत में रोमन रेंस के दखल के कारण लैसनर को हार का शिकार बनना पड़ा।इस बीच मेंस Royal Rumble मैच में भी धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, लेकिन 30वें स्थान पर जब लैसनर ने एंट्री ली तो क्राउड चौंक उठा था। मैच के अंत में ड्रू मैकइंटायर को एलिमिनेट कर लैसनर अपने करियर में दूसरी बार Royal Rumble विनर बने।चूंकि लैसनर, रेंस द्वारा दिए गए दखल का बदला लेने की कोशिश जरूर करेंगे। इसलिए संभव है कि Royal Rumble विजेता होने के चलते वो WrestleMania 38 के लिए ट्राइबल चीफ को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं और फिलहाल दोनों के मैच को बुक करने का सबसे आसान तरीका यही नजर आता है।